पंजाब: 13 लोकसभा सीटें जीतने का भरोसा: मुख्यमंत्री

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 08 जनवरी 2019, 11:01 PM (IST)

चण्डीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने राज्य में आम आदमी पार्टी के साथ गठजोड़ किये जाने की जरूरत से इन्कार किया है परन्तु इसके साथ ही कहा है कि आम आदमी पार्टी के साथ गठजोड़ का फैसला कांग्रेस हाईकमान की तरफ से लिया जाना है।

सरकार और पार्टी के साथ सम्बन्धित मुद्दों बारे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ मीटिंग करने के बाद मीडिया के साथ एक अनौपचारिक बातचीत के मौके पर मुख्यमंत्री ने आगामी लोकसभा चुनाव के संदर्भ में उपरोक्त विचार प्रकट किए। उन्होंने तीन राज्यों में हाल ही के विधान सभा चुनाव के दौरान कांग्रेस की हुई भारी जीत के लिए राहुल गांधी को बधाई दी।

पंजाब में आम आदमी पार्टी की कोई भी होंद न होने और अरविन्द केजरीवाल की पार्टी के साथ कांग्रेस को राज्य में गठजोड़ न करने की कोई भी जरूरत न होने की बात कहते हुए कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने बताया कि पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने यह विचार पहले ही पार्टी हाईकमान के पास प्रकट कर दिए हैं और आज की मीटिंग के दौरान राहुल गांधी के साथ इस बारे कोई विचार -विमर्श नहीं हुआ।

आगामी लोकसभा चुनाव के संदर्भ में मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी की पंजाब में कोई होंद नहीं है और यह पूरी तरह बेजान हो चुकी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय प्रस्थितियों और चुनावी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए आम आदमी पार्टी या किसी अन्य पार्टी के साथ गठजोड़ का फैसला कांग्रेस हाईकमान की तरफ से लिया जायेगा और पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से उस अनुसार चला जायेगा।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मुख्यमंत्री ने भरोसा प्रकट किया कि कांग्रेस पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान पंजाब में 13 की 13 सीटों पर जीत हासिल करेगी और जीतने वाले उम्मीदवारों का पार्टी की तरफ से चयन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों के चयन बारे अभी कोई भी फैसला नहीं लिया गया है।

मंत्रीमंडल में संभावी फेर-बदल के सम्बन्ध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी के साथ आज की मीटिंग के दौरान मंत्रियों के विभाग बदलने के बारे कोई भी विचार -विमर्श नहीं किया गया।

करतारपुर रास्ते के सम्बन्ध में कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि पाकिस्तान ने अपने तरफ़ पहले ही निर्माण कार्य शुरू कर दिए हैं परन्तु भारतीय पंजाब में अभी विकास कार्य शुरू किये जाने हैं । इमारती बुनियादी ढांचे के लिए ज़मीन प्राप्त करने के लिए सूबा सरकार को केंद्र से अभी कोई भी फंड प्राप्त नहीं हुआ ।

एक अन्य सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि उन्होंने अपने कैबिनेट साथी नवजोत सिंह सिद्धू को करतारपुर रास्ते के लिए नींव पत्थर रखने के अवसर पर पाकिस्तान जाने की आज्ञा दी थी । उन्होंने कहा कि कोई भी मंत्री, मुख्यमंत्री की स्वीकृति के बिना नहीं जा सकता । उन्होंने कहा कि सिद्धू वहाँ अपनी निजी हैसियत में गए थे परन्तु इसलिए उनको उन्होंने आज्ञा दी थी । मुख्यमंत्री ने दोहराया कि उन्होंने सिद्धू को वहाँ न जाने की सलाह दी थी और उन्होंने पंजाब में गड़बड़ी पैदा करने की आई.एस.आई की लगातार कोशिशों और कशमीर में पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सैनिकों की निर्मम हत्याओं के मद्देनजऱ ख़ुद पाकिस्तान के आमंत्रण को ठुकरा दिया था।

पंजाब में किसानों के कर्जे माफ करने बारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से लगाऐ गए दोषों को मुख्यमंत्री ने पूरी तरह गलत करार दिया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने केवल एक साल में ही 4,14,275 किसानों के 3,417 करोड़ रुपए के फसलीय कर्जे पहले ही माफ कर दिए हैं और उनकी सरकार अपने पहले किये ऐलान के अनुसार 10.25 लाख छोटे और सीमांत किसानों के कजऱ्े माफ करने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है । उन्होंने कहा कि राज्य की वित्तीय स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है जिस कारणइन किसानों को पड़ाव-वार इस स्कीम के अधीन लाया जायेगा । उन्होंने कहा कि 10.25 लाख किसानों में से तकरीबन तीन लाख शेष किसानों के कर्जे जल्द ही माफ कर दिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी अपने मनघड़ंत दोषों के द्वारा लोगों को गुमराह करने की कोशिश करने में विश्वास रखते हैं परन्तु देश के वोटर उनकी ‘जुमलेबाजी’ में नहीं आऐंगे।

ये भी पढ़ें - आपके हाथ में पैसा नहीं रूकता, तो इसे जरूर पढ़े