कोई भी कंगारू नहीं जड़ सका शतक, हैरिस ने बनाया यह रिकॉर्ड

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 08 जनवरी 2019, 6:10 PM (IST)

नई दिल्ली। अपने दो प्रमुख बल्लेबाजों स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर के बगैर खेल रहे ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ अपने घर में चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज में मेजबान टीम की हार की सबसे बड़ी वजह उसकी कमजोर बल्लेबाजी रही।

उसका कोई भी बल्लेबाज इस सीरीज में शतक नहीं बना सका। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस ने इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा 79 रन बनाए। हैरिस का यह स्कोर बीते 100 साल में ऑस्ट्रेलिया के किसी भी बल्लेबाज का दो या दो से ज्यादा टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज में सबसे कम उच्चतम स्कोर है।

इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने मिलकर कुल आठ अर्धशतक जमाए लेकिन कोई भी बल्लेबाज तीन अंकों तक नहीं पहुंच सका। वहीं अगर भारत की बात की जाए तो उसके बल्लेबाजों ने इस सीरीज में पांच शतक जमाए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मेजबान टीम के शीर्ष छह बल्लेबाजों का इस सीरीज में औसत 27.02 रहा जो बीते 100 साल में घर में ऑस्ट्रेलिया द्वारा दो या दो से ज्यादा टेस्ट मैचों की सीरीज में तीसरा सबसे खराब औसत है। भारत के शीर्ष छह बल्लेबाजों का इस सीरीज में औसत 37.51 रहा है। उल्लेखनीय है कि स्मिथ और वार्नर पर पिछले साल की शुरुआत में केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगा था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन पर एक साल का प्रतिबंध लगाया हुआ है। वे फिलहाल बांग्लादेश में टी20 लीग खेल रहे हैं।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता