New-Gen Toyota Camry डिलरशिप्स तक पहुंची, जानें कब होगी लॉन्च

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 08 जनवरी 2019, 3:16 PM (IST)

नई दिल्ली। न्यू-जेन टोयोटा कैमरी अपने ऑफिशियल डेब्यू से पहले डिलरशिप्स तक पहुंचना शुरू हो गई है। इस एट्थ जेनरेशन कैमरी को भारत में 18 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। अपकमिंग प्रीमियम सिडना टोयोटा न्यू ग्लोबल आर्किटेक्चर (टीएनजीए) पर बेस्ड है। विकल में फ्रेश सेट ऑफ कॉस्मैटिक और फीचर अपग्रेड्स हैं। डिजाइन के टम्र्स में न्यू जेन कैमरी में एक वी शेप्ड ग्रिल विद क्रोम इंसर्ट्स है जो आइदर साइड पर रैपअराउंड हैडलैम्प्स से कंप्लीमेंटेड है।

स्पोर्टी फ्रंट एंड लार्ज हैक्सागोनल एअर डैम से हाईलाइटेड है। साइड स्लीक ओआरवीएमएस और लार्ज 18 इंच अलॉय व्हील्स से एडोर्न है। न्यू मॉडल मल्टीपल कलर ऑप्शंस सिल्वर, ब्लैक, व्हाइट, ग्रेफाइट, रेड और ब्राउन में ऑफर किया जा सकता है। इंटीरियर की बात करें तो नई कैमरी में थ्री स्पोक मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील और सेंटर में एक एमआईडी के साथ ट्विन डायल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

नए मॉडल में रिडिजाइन्ड डुअल टोन डैशबोर्ड विद टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम इन सेंटर भी है। इंडिया स्पेक मॉडल में एक नाइन स्पीकर जेबीएल सिस्टम, वायरलैस चार्जिंग, थ्री जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हैड अप डिस्प्ले, पॉवर एडजस्टेबल ड्राईवर सीट, क्रूज कंट्रोल एंड मोर फीचर्स हैं। रिपोर्ट्स इंडिकेट करती हैं कि नया मॉडल ऑटो ग्लाइड कंट्रोल ऑप्शन के साथ ऑफर किया जाएगा।

यह स्लोअर डिक्लेरेशन में हेल्प करेगा और बैटर फ्यूल एफिशियंसी फिगर्स ऑफर करने का दावा करता है। मैकेनिकली न्यू जेन कैमरी एक 2.5 लीटर, फोर सिलेंडर पेट्रोल इंजन से पॉवर्ड है। यह 174 बीएचपी और 221 एनएम ऑफ टॉर्क जनरेट करता है। विकल में एक फुल इलेक्ट्रिक और ईको मोड भी रहेगा।

ये भी पढ़ें - जानिए, कौनसी है देश की सबसे महंगी मोटरसाइकिलें