आॅल थिंग्स म्यूजिक और जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल साथ-साथ चलेगा

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 07 जनवरी 2019, 4:29 PM (IST)

जयपुर। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 12वें संस्करण की तैयारी कर रहा है, वहीं विचारों और साहित्य के उत्सव के साथ-साथ चलने वाले जयपुर म्यूजिक स्टेज ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियों के लाइन- अप की घोषणा की। भारत के दिल में बसा लेकिन दुनिया भर की प्रस्तुतियों के स्वाद से युक्त जयपुर म्यूजिक स्टेज में अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य से स्टाइल, साउंड और इतिहास में बहुआयामी कला का प्रदर्शन करने वाले विभिन्न कलाकार हिस्सा लेंगे। वो चाहे विश्व संगीत हो, गज़ल, फंक, राॅक या ब्लूज जयपुर म्यूजिक स्टेज 2019 की तुलना किसी भी म्यूजिक फेस्टिवल से नहीं की जा सकती है जिसमें विविधता, उत्कृष्टता और सहयोग समाहित है।

जयपुर म्यूजिक स्टेज में प्रदर्शन करने वाले कलाकारों में जमीन से जुड़ी और आत्मीय नूरां सिस्टर्स, डबएफएक्स (बेंजामिन स्टैनफर्ड) के साथ सहयोग में प्रमुख शास्त्रीय एवं विष्व संगीत वादक महेश विनयाक्रम, हमेशा से लोकप्रिय रहे व उत्साही पंजाबी लोकगायक जसबीर जस्सी का कुतले खान के साथ पहले कभी न देखा गया समन्वय, फोक-राॅक दिग्गज इंडियन ओसियन, वाॅयलिन दिग्गज डाॅ. एल. सुब्रमण्यम, शिलॉन्ग के ब्लूज़ एक्स सोलमेट और टेक्नोमास्टर्स मिडिवल पंडित्ज़ शामिल हैं।

एक अन्य आकर्षक जोड़ी के साथ यह गति और भी बढ़ेगी क्योंकि जसबीर जस्सी पंजाबी लोकगीतों के सुर लेकर आएंगे जिनके साथ कुतले खान ऊर्जा से भरपूर राजस्थानी लोकगीतों के रंग पेश करेंगे। यह पहला मौका होगा जब दो ऐसे दिग्गज भारतीय लोक कलाकार मंच साझा करेंगे। इन दो आकर्षक प्रस्तुतियों के दम पर यह शाम लोकसंगीत की शक्ति और इसकी अभिव्यक्ति के प्रवाह की गवाह बनेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

25 जनवरी की शाम को जबरदस्त नूरां सिस्टर्स की शानदार प्रस्तुति सुनने को मिलेगी जो जयपुर म्यूजिक स्टेज पर आवाज के दम पर गाए जाने वाले सूफी गानों की शक्ति का प्रदर्शन करेंगी। इसके बाद बारी आएगी फोक-राॅक दिग्गज इंडियन ओसियन की जो वही करेंगे जिसमें वे सर्वश्रेष्ठ हैं, यानी भारत के बारे में अपनी बेहतरीन धुनों के साथ मौजूदा लोगों को लुभाएंगे। यह आकर्षक संगीत निश्चित तौर पर मंच पर एक नया जोश पैदा करेगा और आत्मा तक पहुंचने वाले लोक संगीत की समृद्धि का अहसास कराएगा।

26 जनवरी की शाम को जयपुर म्यूजिक स्टेज पर म्युजिक का बुखार चढ़ने वाला है क्योंकि वायलिन दिग्गज डाॅ. एल. सुब्रमण्यम अपना बिलकुल नया सेट ’’ग्लोबल म्यूजिक’’ पेश करेंगे, जो सुब्रमण्यम की बेहतरीन स्टाइल में आधुनिक संगीत का ऊर्जावान उत्सव है। भारत में ओरिजनल टेक्नो दिग्गज मिडिवल पंडित्ज़ विविधता से भरपूर ध्वनियों से निकलने वाले इलेक्ट्राॅनिका के साथ शाम के मनोरंजन को पूरा करेंगे।

27 जनवरी की शाम को जयपुर म्यूजिक स्टेज मिलीजुली संगीतमय अभिव्यक्ति की शक्ति का उत्सव मनाएगा। रात की पहली प्रस्तुति शिलाॅन्ग ब्लूज मास्टर्स सोलमेट की है और वे निष्चित तौर पर अपनी आग उगलने वाली और प्रकृति जितने स्वाभाविक ब्रांड के संगीत के दम पर भीड़ को थिरकने पर मजबूर कर देंगे। अगली प्रस्तुति में एक अन्य सहयोग देखने को मिलेगा जिसमें आॅस्ट्रेलियाई लाइव-लूपिंग वंडरकिड डबएफएक्स बेहतरीन शास्त्रीय संगीतज्ञ महेश विनयाक्रम के साथ मंच साझा करेंगे।

ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम

ग्रैंडफिनाले के तौर पर डबएफएक्स, सोलमेट और महेश विनयाक्रम कभी न देखे गए अनोखे तालमेल के साथ कार्यक्रम को समापन की ओर ले जाएंगे- शास्त्रीय, ब्लूज और बीट बाॅक्सिंग सभी एक साथ और एक ही मंच पर।

इस फेस्टिवल के बारे में टीमवर्क आट्र्स के प्रबंध निदेशक और जयपुर म्युज़िक स्टेज के निर्माता, संजाॅय के. राॅय ने कहा, ’’जयपुर म्युज़िक स्टेज हर रूप में संगीत का उत्सव मनाता है। शास्त्रीय से लेकर ब्लूज़ और पंजाबी से लेकर सूफी इलेक्ट्रो तक हमारे पास सब कुछ होगा। इस वर्ष जयपुर को विविधताओं से भरपूर कलाकारों का तालमेल देखने को मिलेगा और इसके साथ ही बैकड्राॅप जैसे कार्निवल के साथ ही कार्यशालाएं और म्युज़िक बाजार भी देखने को मिलेंगे। जयपुर म्युजिक स्टेज निष्चत तौर पर शाम ढले, पहुंचने लायक जगह होगी।’’

जबरदस्त प्रस्तुतियों की बेहतरीन शाम के अलावा जयपुर म्युज़िक स्टेज में कार्यशालाएं, मास्टरक्लासेज़, बातचीत और सत्रों का आयोजन भी होगा जिससे संगीत प्रेमियों को संगीतज्ञों से बातचीत करने का मौका मिलेगा, जिससे वे उपकरणों के बारे में सीख सकें और संगीत की विधाओं के बारे में जानकारी हासिल कर सकें।

उपकरण, संगीत प्रौद्योगिकी, इंडी लेबल्स के संगीत और अन्य चीजों समेत विभिन्न उत्पादों की श्रृंखला के साथ संगीत बाजार त्योहारों के अनोखे मिश्रण को बेहतर बनाएगा। जयपुर म्युजिक स्टेज साहित्य प्रेमियों के लिए दिनभर की थकान भरी चर्चा के बाद आराम की जगह से कहीं अधिक होगाः यह संगीतमय संगम है जो दर्शकों को नए संगीत और अनुभव से परिचित कराएगा।

ये भी पढ़ें - यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल