राजस्थानी देश विदेश में राजस्थान का नाम रोशन कर रहे है: ममता भूपेश

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 06 जनवरी 2019, 10:54 PM (IST)

जयपुर। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ममता भूपेश ने कहा है कि मुम्बई के प्रवासी राजस्थानी अपने व्यवसाय के साथ सामाजिक सरोकारों के द्वारा राजस्थान का नाम देश विदेश में रोशन कर रहे है। मै ऎसे व्यक्तियों को सैल्यूट करती हूं।

भूपेश रविवार को मुम्बई के गोरेगांव (ईस्ट) के ब्रह्मा महेश ग्राउण्ड में आयोजित जयपुर प्रवासी संघ के द्वारा आयोजित 13 वे वार्षिकोत्सव को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि अपने व्यवसाय को मेहनत एवं लगन से ऊंचाइयों पर पहुंचाने वाला राजस्थानी ही है जो कि प्रदेश के सिरमौर ताज है। उन्होंने मुम्बई के ख्यातनाम राजस्थानी उद्यमी एवं समाजसेवी मोफतराज मुणोत तथा नवरतन कोठारी के सम्मान में उद्गार व्यक्त किये।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

भूपेश ने कहा कि प्रवासी राजस्थानी राजस्थान में भी अपने उ़द्योग लगाये राज्य सरकार हर संभव सहयोग प्रदान करेगी। उन्होंने प्रवासी राजस्थानियों के अपनी संस्कृति से जुडे रहने पर उन्हें साधुवाद दिया वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में राजस्थान की सस्कृति के दृश्यों को देख राज्य मंत्री गदगद हो गयी। उन्होंने उद्योगपति एवं समाजसेवी नवरत्न कोठारी को जयपुर प्रवासी संघ की ओर से लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया।

ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम

वार्षिकोत्सव समारोह को उद्यमी मोफतराज मुणोत तथा नवरतन कोठारी ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में जयपुर के क्रिकेट खिलाड़ी विवेक, फिल्म कलाकार शशी शर्मा, पत्रकार उरूक्रम शर्मा सहित अनेक व्यक्तियों को उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में जयपुर प्रवासी संघ के सचिव सुनील सिंघवी ने संघ कि गतिविधियों तथा राजस्थानियों के कल्याण कार्यक्रमों की जानकारी दी। कार्यक्रम संचालन कुसुम काबरा ने किया तथा अन्त में सभी का आभार जयपुर प्रवासी संघ के गवर्निंंग पैट्रन के.के. राठी ने व्यक्त किया। इस अवसर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ।

ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम