महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री का मुम्बई विमानतल पर स्वागत

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 06 जनवरी 2019, 8:30 PM (IST)

जयपुर। महिला एवं बाल विकास राज्य मन्त्री ममता भूपेश के रविवार को मुम्बई विमानतल पर पहुंचने पर जयपुर प्रवासी संघ सहित अनेक प्रवासी राजस्थानी संगठनो के पदाधिकारियो ने फूल मालाओ से भव्य स्वागत किया गया।

ममता भूपेश रविवार को मुम्बई के गोरेगांव (प.) स्थित बांगुर नगर के ब्रह्मा महेश ग्राउण्ड में आयोज्य दोपहर एक बजे से रात्रि 10 बजे तक के जयपुर प्रवासी संघ, मुम्बई के 13 वे वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने मुम्बई आई। इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि मुम्बई के उद्यमी एवं ख्यातनाम समाज सेवी मोफतराज मुणोत हैे।

जयपुर प्रवासी संघ, मुम्बई के गवर्निंग संरक्षक कृष्ण कुमार राठी ने विमानतल पर राज्य मंत्री को पुष्पगुच्छ भेंट कर जयपुर प्रवासी संघ के उद्देश्यों एवं क्रियाकलापो से अवगत कराया। उन्होंने मुम्बई में जयपुर प्रवासी संघ की स्थापना से लेकर 13 वर्षो की यात्रा एवं मुम्बई के प्रवासी राजस्थानियाें के कल्याण के लिए किए जा रहे कार्यो की जानकारी भी दीं। राज्य मंत्री का जयपुर प्रवासी संघ के सचिव सर्वश्री सुनील सिंघवी, धर्मचन्द कोठारी, मनीष कचौरिया, पूजा कचौरिया, सुनील जैन, आशीष कोठारी, कृष्णा राठी ने पुष्पगुच्छ भेंट किए।

भूपेश विमानतल पर प्रवासी राजस्थानियो से आत्मीयता से मिली तथा राजस्थानी समुदाय की कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने अपनी संक्षिप्त मुलाकात में राज्य सरकार की प्रवासी राजस्थानियो के कल्याण एवं हर सम्भव सहयोग की मंशा से अवगत भी कराया। उन्होंने मुम्बई के प्रवासी राजस्थानियो के प्रदेश से जुडाव, सांस्कृतिक प्रेम तथा महाराष्ट्रा में गौरवशाली व्यापार एवं जन सेवा से राजस्थान की गरिमा को बनाए रखने के लिए सराहना भी की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे