हरियाणवी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए फिल्म पॉलिसी बनाई: मनोहर लाल

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 06 जनवरी 2019, 8:21 PM (IST)

चण्डीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणवी संस्कृति को बढ़ावा देने तथा हरियाणवी बोली व संस्कृति पर आधारित फिल्म निर्माण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से फिल्म पॉलिसी बनाई गई है।

मुख्यमंत्री गत दिवस देर सायं करनाल में ‘एस पी चौहान ए स्ट्रगलिंगमैन’ फिल्म के पोस्टर व ट्रेलर के लॉचिंग अवसर पर बोल रहे थे। इससे पहले उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर नव चेतना मंच की ओर से समाज सेवी व फिल्म से जुड़े प्रतिष्ठित व्यक्तियों व कलाकारों को सम्मानित भी किया गया।

मनोहर लाल ने कहा कि उत्तर भारत के 7 राज्यों में युवाओं में नशाखोरी की आदत बढ़ रही है। इस बुराई की रोकथाम के लिए एक सांझी नीति बनाई गई है, जिसके तहत युवाओं को जागरूक किया जाएगा और जन चेतना अभियान चलाया जाएगा। पुलिस मुख्यालय, पंचकूला को इस अभियान का मुख्य कार्यालय बनाया गया है। उन्होंने कहा कि बुराइयों को समाप्त करने के लिए आम लोगों को भी प्रयत्न करना चाहिए। उन्होंने भावपूण अंदाज में कहा कि ‘माना कि अंधेरा घना है दीप जलाना कहां मना है, चलो जलाएं दीप वहां, अभी अंधेरा है जहां’।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मुख्यमंत्री ने कहा कि एसपी चौहान की जीवनी पर आधारित फिल्म निसंदेह समाज को नई दिशा देगी और युवाओं को नशे जैसी बुराई से दूर रखने में कारगर सिद्ध होगी। यह फिल्म संघर्ष, सेवा, राष्ट्रभक्ति के भाव से ओतप्रोत है तथा इसमें सामाजिक कुरीतियों के बारे में भी बताया गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की संस्कृति को बढ़ावा देने और युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया करवाने के उद्देश्य से प्रदेश में पी. पी. मोड पर फिल्म सिटी की स्थापना की जाएगी।

कार्यक्रम के आयोजक एस पी चौहान ने सभी अतिथियों को स्वागत किया और अपनी जीवनी पर बनी फिल्म के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस फिल्म का उद्देश्य समाज में फैली नशाखोरी तथा जातिवाद के भेदभाव पर अंकुश लगाना है, वहीं इस फिल्म में बेटियों के सम्मान को बनाये रखने पर भी विशेष बल दिया गया है।

इस अवसर पर हरियाणवी फिल्म कलाकार यशपाल ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर एसपी चौहान के जीवन पर आधारित पुस्तक ‘संघर्ष को सलाम’ के लेखक एवं वरिष्ठ पत्रकार संदीप साहिल को भी सम्मानित किया गया।