एफए कप : मोराटा के गोल की बदौलत चौथे दौर में पहुंचा चेल्सी

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 06 जनवरी 2019, 6:57 PM (IST)

लंदन। स्पेनिश स्ट्राइकर एल्वारो मोराटा के दो गोलों की बदौलत चेल्सी ने शनिवार रात यहां स्टैमफर्ड ब्रिज पर खेले गए एफए कप के मैच में नॉटिंघम फॉरेस्ट को 2-0 से शिकस्त दी। फॉरेस्ट के खिलाफ मिली इस अहम जीत के बाद चेल्सी ने एफए कप के चौथे दौर में जगह बना ली है। चेल्सी ने पूरे मैच में 62 प्रतिशत बॉल पजेशन रखा और मेहमान टीम के गोल पर कुल 62 शॉट दागे।

पहले मिनट से ही मेजबान टीम ने फॉरेस्ट के डिफेंस को परेशानी में डाले रखा। हालांकि, पहले हाफ में चेल्सी गोल करने में कामयाब नहीं हो पाई। मेजबान टीम को पेनल्टी किक भी मिली लेकिन स्पेनिश मिडफील्डर सेस्क फैबरेगास उसे गोल में बदलने में कामयाब नहीं हो पाए। दूसरे हाफ की शुरुआत मेजबान टीम के लिए शानदार रही।

49वें मिनट में युवा खिलाड़ी हसन-ओदोई ने विंग से बॉक्स में पास किया जिस पर मेराटा गोल करने में कामयाब रहे। एक गोल की बढ़त बनाने के बाद चेल्सी अपने आक्रमण में और तेजी लाई। मोराटा ने इस बीच गोल करने का एक आसान मौका गंवाया लेकिन 59वें मिनट में उन्होंने विंग से मिले क्रॉस पर शानदार हेडर लगाते हुए उसकी भरापाई कर दी।

मैनचेस्टर युनाइटेड की जीत का सिलसिला जारी

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मैनचेस्टर। अंतरिम कोच ओले गुनार सोलशाएर के मार्गदर्शन में अपने जीत के सिलसिले को जारी रखते हुए मैनचेस्टर युनाइटेड ने शनिवार को यहां एफए कप के तीसरे दौर के मैच में रीडिंग को 2-0 से मात दी। सोलशाएर के मार्गदर्शन में युनाइटेड की टीम अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है। रीडिंग के खिलाफ भी युनाइटेड का प्रदर्शन दमदार रहा।

कोच ने कई नए खिलाडिय़ों को मौका दिया। एलेक्सिस सांचेज भी नवंबर के बाद पहली बार शुरुआती 11 में जगह बनाने में कामयाब रहे। ओल्ड ट्रैफर्ड पर खेले गए इस मुकाबले का पहला गोल मेजबान टीम के लिए 22वें मिनट जुआन माटा ने पेनल्टी के जरिए किया। युनाइटेड ने बढ़त बनाने के बाद भी अटैक जारी रखा और रीडिंग को गोल करने का कोई मौका नहीं दिया।

पहले हाफ में पांच मिनट का इंजरी टाइम मिला जिसका लाभ मेजबान टीम ने उठाया। 49वें मिनट में स्ट्राइकर रोमेलू लुकाकू ने अपनी टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया। दूसरे हाफ में भी युनाइटेड मेहमान टीम पर हावी रही लेकिन गोल करने में कामयाब नहीं हो पाई।

ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह