जनमंच में किया 10 पंचायतों की जनसमस्याओं का निपटारा

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 06 जनवरी 2019, 5:39 PM (IST)

कुल्लू। आम लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ किए गए जनमंच कार्यक्रमों की आठवीं कड़ी में रविवार को मनाली विधानसभा क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रायसन में जनमंच आयोजित किया गया। अति महत्वपूर्ण सरकारी कार्य में व्यस्तता के कारण वन, परिवहन, युवा सेवाएं व खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर की जगह जिलाधीश यूनुस ने जनमंच की अध्यक्षता की।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत रायसन, बैंची, शिरढ़, देवगढ़, मंडलगढ़, हुरंग, पिछलीहार, दुआड़ा, कटराईं और ग्राम पंचायत हलाण-द्वितीय के निवासियों की समस्याओं का निवारण किया गया। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रवासियों की कुल 127 समस्याओं की सुनवाई की गई। इनमें से 67 शिकायतें जनमंच से पहले ही ई-समाधान से प्राप्त की गई थीं, जबकि 60 जनसमस्याएं मौके पर ही उठाई गईं। कुल 127 जनसमस्याओं मेें से करीब 105 का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जिलाधीश ने अन्य समस्याओं के जल्द समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कुल्लू-मनाली हाईवे को चैड़ा करने के कार्य से क्षेत्रवासियों को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इन समस्याओं के समाधान के लिए कुल्लू और मनाली के एसडीएम अगले हफ्ते संभवत: बुधवार को पतलीकूहल के बीडीओ कार्यालय में नेशनल हाईवे अथॉरिटी और गावड़ कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में सभी मुददों के समाधान की दिशा में चर्चा की जाएगी तथा ठोस कदम उठाए जाएंगा।

वन विभाग की मेहा-गुआड़ सडक़ को लोक निर्माण विभाग को सौंपने के संबंध में संयुक्त निरीक्षण किया जाएगा। दुआड़ा, डोभी, कटराईं और साथ लगते गांवों के लिए सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग विधायक प्राथमिकता योजना के तहत एक बड़ी योजना की डीपीआर तैयार कर रहा है। पिछलीहार के पटवार भवन के लिए पांच लाख रुपये का प्रावधान किया जाएगा। जिलाधीश ने हाई स्कूल नेरी, आयुर्वेदिक औषधालय कुकड़ी, प्राथमिक पाठशाला फोजल से संबंधित मामलों को भी जल्द निपटाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य धनेश्वरी ठाकुर, मंजरी नेगी, एसपी शालिनी अग्निहोत्री, मनाली भाजपा मंडल अध्यक्ष दुर्गा सिंह, अन्य पदाधिकारी, एडीएम अक्षय सूद, एसडीएम डा. अमित गुलेरिया, डीआरडीए परियोजना अधिकारी सुरजीत सिंह ठाकुर और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - प्यार और शादी के लिए तरस रही है यहां लडकियां!

वीडियो कांफ्रेंसिंग से मुख्यमंत्री ने ली जनमंच की जानकारी
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीधा लोगों से रूबरू होते हुए जनमंच कार्यक्रम की जानकारी ली तथा क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने ‘एक बूटा, बेटी के नाम’ योजना आरंभ करके प्रदेश सरकार ने बेटियों के सम्मान के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने का प्रयास किया है। उन्होंने लोगों से इस योजना से जुडऩे की अपील भी की।

10 बेटियों को पौधों के साथ 10 हजार की एफडी, 244 महिलाओं को गैस कनैक्शन
जनमंच के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की बेटी है अनमोल योजना के तहत 10 बेटियों को दस-दस हजार की एफडी के दस्तावेज तथा एक बूटा, बेटी के नाम योजना के तहत एक-एक पौधा वितरित किया गया। 244 महिलाओं को हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत मुफ्त गैस कनैक्शन दिए गए। एचआरटीसी के अधिकारियों ने सरकारी बसों में छूट की विभिन्न स्कीमों के कुल 48 कार्ड मौके पर ही बनाए। अन्य विभागों से संबंधित दस्तावेज व प्रमाण पत्र भी लोगों को मौके पर ही प्रदान किए गए। कार्यक्रम के दौरान आयुर्वेद विभाग ने स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया।

ये भी पढ़ें - अजब- गजबः बंद आंखों से केवल सूंघकर देख लेते हैं ये बच्चे