सिडनी में 28 टेस्ट गंवा चुका है ऑस्ट्रेलिया, ये है पिछली 5 हार

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 06 जनवरी 2019, 5:03 PM (IST)

नई दिल्ली। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैच की सीरीज का चौथा व अंतिम टेस्ट जारी है। चार दिन का खेल हो चुका है और बरसात और खराब रोशनी से बाधित टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर हार का खतरा मंडरा रहा है। भारत ने पहली पारी 622/7 रन पर घोषित कर दी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी आज रविवार को 300 रन पर खत्म हो गई।

भारत ने कंगारू टीम को फॉलोऑन खिलाया। ऑस्ट्रेलिया ने स्टंप्स के समय तक दूसरी पारी में 6/0 रन बना लिए थे। विकेटकीपर टिम पेन की कप्तानी में खेल रहा ऑस्ट्रेलिया अभी 316 रन पीछे है और टेस्ट ड्रॉ कराने के लिए उसके सामने अंतिम दिन 10 विकेट बचाने की चुनौती है। ऑस्ट्रेलिया इस मैदान पर अब तक 28 टेस्ट गंवा चुका है।

अब हम देखेंगे सिडनी में ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम की पिछली 5 हार :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1

टेस्ट कब से शुरू : 3 जनवरी 2011
नतीजा : इंग्लैंड पारी और 83 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : एलेस्टर कुक (189 रन)

2

टेस्ट कब से शुरू : 2 जनवरी 2003
नतीजा : इंग्लैंड 225 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : माइकल वॉन (0 रन, 183 रन)

3

टेस्ट कब से शुरू : 30 नवंबर 1995
नतीजा : पाकिस्तान 74 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : मुश्ताक अहमद (95/5 विकेट, 91/4 विकेट)


ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह

4

टेस्ट कब से शुरू : 2 जनवरी 1994
नतीजा : दक्षिण अफ्रीका 5 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : फैनी डिविलियर्स (18 रन, 2 रन, 80/4 विकेट, 43/6 विकेट)

5

टेस्ट कब से शुरू : 10 फरवरी 1979
नतीजा : इंग्लैंड 9 विकेट से जीता
मैन ऑफ द मैच : ग्राहम यलप (121 रन, 17 रन)

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता