वेद धारा में विन्यास प्रदर्शनी

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 06 जनवरी 2019, 4:12 PM (IST)

धर्मशाला। वेद धारा ग्लोबल स्कूल में वार्षिक विन्यास प्रदर्शनी का आयोजन किया गया प्रदर्शनी का शुभारम्भ उर्मिला शर्मा के कर कमलों द्वारा किया गया। बच्चों ने गणित हिंदी संस्कृत विज्ञान कम्प्यूटर अंग्रेजी समाजिक विज्ञान आदि विषयों पर सुंदर सुंदर मॉडल एवं चार्ट दिखाकर अभिभावकों का मन मोह लिया। अभिभावक बच्चों के मुख से प्रोजेक्ट से सम्बन्धित व्याख्यान सुन कर अत्याधिक प्रभावित हुए प्री-प्राईमरी कक्षा के बच्चों ने अपनी तोतली आवाज में बहुत ही मन मोहक ढ़ंग से अपनी अपनी प्रस्तुति दी, अभिभावकों का कहना था कि उन्हें विन्यास प्रदर्शनी में आकार बहुत अच्छा लगा दूसरी और अभिभावकों के लिए चित्र कला और कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

अभिभावकों ने इन प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर भाग लिया और उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में भाग ले कर उनको अपना बचपन याद आ गया। जहां एक ओर बच्चों में आत्मविश्वास झलक रहा था वहीं अभिभावकों में बचपना चित्र कला एवं कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता में विजय रहे, प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया इस प्रदर्शनी में विशेषर दत्त शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे प्रधानाचार्या मनोरमा रामदास का कहना था कि इस प्रदर्शनी के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों में आत्मविश्वास के साथ साथ अन्य लोगों के सामने बोलने की जिझक को दूर करना है और उन्होंने मुख्य अतिथि के साथ साथ अभिभावकों का प्रदर्शनी में आने पर धन्यवाद किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे