लॉरेट में तीन दिवसीय फार्मेसी एजुकेशन प्रोग्राम का आयोजन

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 06 जनवरी 2019, 3:55 PM (IST)

धर्मशाला । कथोग स्थित लॉरेट फार्मेसी संस्थान में तीन दिवसीय कंटीन्यूइंग फार्मेसी एजुकेशन प्रोग्राम का आयोजन 8 जनवरी तक किया जा रहा है, एजुकेशन प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों फार्मेसी के क्षेत्र में व्यक्तित्व विकास और शिक्षा कार्यशैली से प्रेरित करना है। एजुकेशन प्रोग्राम में राष्ट्रीय स्तर के विभिन शिक्षण संस्थानों से शिक्षक भाग ले रहे हैं।

प्रोग्राम के मुख्या अतिथि लॉरेट एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमैन डॉ. शिव राज सिंह तथा विशेष अतिथि स्टेट फार्मेसी कौंसिल प्रेजिडेंट गोपाल शर्मा रहे कार्यक्रम के प्रथम दिन डॉ हरीश दुरेजा प्रोफेसर ऍम डी यूनिवर्सिटी रोहतक, डॉ. कमल दुआ प्रोफेसर ग्रेजुएट स्कूल ऑफ हेल्थ ऑस्ट्रेलिया, डॉ. संयोग जैन प्रोफेसर नायपर मोहाली ने अपने शोध प्रस्तुत किये। इस अवसर पर लॉरेट संस्थान के निदेशक डॉ. रण सिंह, प्रधानाचार्य डॉ. एम. एस. आशावत तथा स्टाफ के सभी सदस्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे