PM मोदी बोले , किसान कांग्रेस के लिए वोट बैंक, हमारे लिए अन्नदाता

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 05 जनवरी 2019, 2:45 PM (IST)

रांची । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस चुनाव जीतने के खेल में किसानों को कर्जदार, युवाओं को याचक और माताओं-बहनों को असुरक्षित बनाकर रखती है। यह बात प्रधानमंत्री मोदी झारखंड में जनसभा को संबोधित करते हुए कही।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोयल नदी पर स्थित इस बांध परियोजना के बारे में जो लोग किसानों को कर्जमाफी के नाम पर किसानों को बहलाने का कुचक्र कर रहे हैं, उन्होंने किसानों का भला करनेवाली इस परियोजना का नाम तक नहीं सुना होगा। उन्हें यह तक जानकारी नहीं होगी कि ये कोयल पंछी का नाम है, बांध का नाम है या फिर नदी का नाम। किसान कांग्रेस के लिए वोट बैंक, हमारे लिए अन्नदाता है ।

बांध योजना के उपयोगिता के बारे में बताते हुए मोदी ने कहा कि इस बांध से 3 लाख लोगों को पीने का साफ पानी मिल जाएगा । कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि बांध परियोजना की फाइल 1972 में चली थीं, लेकिन अटकाते रहे। इसकी वजह से इसे पूरा होने में आधी शताब्दी लग गई। उन्होंने बताया कि यह पहले की सरकारों की बेईमानी का सबूत है कि जो योजना सिर्फ 30 करोड़ में पूरी होने वाली थी वह अब 2 हजार 400 करोड़ रुपए में पूरी होगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार काफी तेजी से घर बनवा रही है। इसकी तुलना पिछली सरकार से करते हुए उन्होंने कहा कि पहले मैडम रिमोट कंट्रोल से सरकार चलाती थीं तब उन्होंने 5 सालों में सिर्फ 25 लाख घर बनावाए थे। वहीं हमारी सरकार ने 5 साल से भी कम में 1 करोड़ 25 लाख घर बनवाए हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


प्रधानमंत्री मोदी ने गांधी परिवार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि पहली की योजनाएं जो नामों के आधार पर चली वो आज जमीन पर दिखाई नहीं दे रही हैं, हमारी सरकार नाम के झगड़ों में ना पडक़र काम करने पर विश्वास रखती है।


आपको बताते जाए कि यहां पीएम मोदी पलामू मंडल बांध परियोजना की आधारशिला रखने पहुंचे थे। यह बांध से उत्तर कोयल नदी पर स्थित यह बांध झारखंड में 20,000 हेक्टेयर और बिहार में 90,000 हेक्टेयर कृषि भूमि की सिंचाई करने के लिए पानी की आपूर्ति करेगा।

ये भी पढ़ें - इस लडकी का हर कोई हुआ दीवाना, जानें...