टाटा मोटर्स ने पिछले माह बेचे 50440 वाहन, दिसंबर 2017 में बिक्री थी...

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 03 जनवरी 2019, 4:59 PM (IST)

नई दिल्ली। वाहन दिग्गज टाटा मोटर्स की बिक्री में दिसंबर में साल-दर-साल आधार पर 7.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले महीने कुल 50440 वाहनों की बिक्री की, जबकि साल 2017 के दिसंबर में कंपनी ने कुल 54627 वाहनों की बिक्री की थी।

टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (वाणिज्यिक वाहन कारोबार) गिरीश वाघ के हवाले से एक बयान में कहा गया कि समीक्षाधीन अवधि में, उपभोक्ता भावना थोड़ी मंद रही, क्योंकि ग्राहक नए वाहनों को खरीदने से पहले ईंधन की कीमतों और लाभप्रदता जैसे कारकों में सुधार देखने का इंतजार कर रहे थे।

वाणिज्यिक वाहन खंड में कंपनी ने समीक्षाधीन अवधि में कुल 36180 वाहनों की बिक्री की, जो वित्त वर्ष 2017-18 की समान अवधि की तुलना में 10.6 फीसदी कम है, जोकि 40447 वाहनों की बिक्री हुई थी। बयान में कहा गया कि साल 2018 के दिसंबर में उद्योग को तरलता के संकट के साथ ही उच्च ब्याज दरों और बढ़ती ईंधन कीमतों का सामना करना पड़ा, जिससे वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री लगातार प्रभावित हो रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे