चेतेश्वर पुजारा ने इन दो दिग्गजों को पछाड़ा, आए 7वें स्थान पर, देखें...

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 03 जनवरी 2019, 4:36 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत के दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं। पुजारा ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में शुरू हुए टेस्ट के पहले दिन ही शतक जड़ दिया। वे 250 गेंदों पर 16 चौकों की मदद से 130 रन बनाकर खेल रहे हैं। यह 30 वर्षीय पुजारा का इस दौरे पर तीसरा शतक है।

भारत की ओर से टेस्ट में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में पुजारा दो दिग्गजों को पछाड़ सातवें स्थान पर आ गए हैं। यह पुजारा का 18वां सैकड़ा है, जबकि वीवीएस लक्ष्मण और दिलीप वेंगसरकर ने 17-17 शतक लगाए थे। 68वां टेस्ट खेल रहे पुजारा के 51.07 के औसत से 5363 रन हो गए हैं। पुजारा ने 20 अर्धशतक भी लगाए हैं और उनका टॉप स्कोर नाबाद 206 रन है।

अब हम देखेंगे भारत के लिए टेस्ट में सर्वाधिक शतक जमाने वाले टॉप-6 बल्लेबाजों का प्रदर्शन :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सचिन तेंदुलकर

टेस्ट : 200
रन : 15921
औसत : 53.78
अर्धशतक : 68
शतक : 51
टॉप स्कोर : नाबाद 248 रन

राहुल द्रविड़

टेस्ट : 163
रन : 13265
औसत : 52.63
अर्धशतक : 63
शतक : 36
टॉप स्कोर : 270 रन

सुनील गावसकर

टेस्ट : 125
रन : 10122
औसत : 51.12
अर्धशतक : 45
शतक : 34
टॉप स्कोर : नाबाद 236 रन


ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह

विराट कोहली

टेस्ट : 77
रन : 6613
औसत : 53.76
अर्धशतक : 20
शतक : 25
टॉप स्कोर : 243 रन

वीरेंद्र सहवाग

टेस्ट : 103
रन : 8503
औसत : 49.43
अर्धशतक : 31
शतक : 23
टॉप स्कोर : 319 रन

मोहम्मद अजहरुद्दीन

टेस्ट : 99
रन : 6215
औसत : 45.03
अर्धशतक : 21
शतक : 22
टॉप स्कोर : 199 रन

ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह