मुख्य और मिनी सचिवालय की इमारतों का नवीनीकरण होगा: सीएम

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 02 जनवरी 2019, 9:45 PM (IST)

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने मुख्य और मिनी सचिवालय की इमारतों के बुनियादी ढांचे और अन्य सुविधाओं के नवीनीकरण के लिए मुख्य सचिव को विस्तृत योजना बनाने के लिए कहा है। मुख्यमंत्री ने सरकारी फाइलों की डैजिगऩेशन की प्रक्रिया तेज करने के लिए भी मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं। मिनी सचिवालय की इमारत की सातवीं मंजि़ल का हाल ही में किये गये नवीनीकरण की जाँच पड़ताल करने के बाद इसकी सराहना करते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने विस्तृत प्लान की परवानगी के बाद दोनों इमारतों में मंजि़लों के अनुसार ऐसा फ्लोर वर्क करने के लिए पी.डबल्यू.डी. के सचिव को कहा है।

मुख्यमंत्री ने इस इमारत के नवीनीकरण के काम की निगरानी करने वाली कमेटी के सदस्यों को बधाई दी है और उनको मुलाजिमों और स्टाफ सदस्यों के लिए काम करने के लिए बढिय़ा और प्रेरक महौल को यकीनी बनाने के लिए कहा है। मुलाजिमों के कल्याण के प्रति अपनी निजी वचनबद्धता को दोहराते हुए मुख्यमंत्री ने कठिन वित्तीय स्थिति के बावजूद अपनी सरकार द्वारा मुलाजिमों को अपनी ड्यूटी सही ढंग से निभाने के लिए ज़रूरी सुविधाओं का स्तर ऊँचा उठाने के लिए ज़रूरी फंड मुहैया कराने का भरोसा दिलाया है।

गौरतलब है कि मिनी सचिवालय की सबसे ऊपरी मंजि़ल पर पी.डबल्यू.डी., जल स्पलाई और सेनिटेशन के दफ़्तरी कमरे और ब्रांच ऑफिस हैं। इसके अलावा इस मंजि़ल पर जल स्रोत और खनन और एन.आर.आई. मामलों के विभाग के भी दफ़्तर हैं। इनको सभी अत्याधुनिक सहूलतों के साथ लैस किया गया है। यह दोनों सचिवालयों की बाकी मंजिलों के लिए भी नवीनीकरण के लिए पैमाना होगा।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस अवसर पर कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने मिनी सचिवालय में स्टाफ के साथ बातचीत की और उनको नये साल की बधाई दी। राज्य के विकास के लिए सरकार की कोशिशों को आगे ले जाने के लिए जोरदार प्रयास करने के लिए मुलाजिमों को न्योता देते हुए कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने उनको अपनी सेवाएं निभाने के लिए सारी सरकारी सहायता और सहयोग देने का भरोसा दिलाया। बहुत से मुलाजिमों ने मुख्यमंत्री के साथ सैल्फ़ी लेने की विनती की जिसको उन्होंने स्वीकृत कर लिया और मुलाजिमों ने उनके साथ खूब सैल्फियां लीं।

इससे पहले मुख्यमंत्री सातवीं मंजि़ल पर सहकारिता और कृषि विभागों की ब्रांचों में गए और वहाँ फाइलों को संभालनो के विधि विधान की पड़ताल की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ उनके मुख्य प्रमुख सचिव सुरेश कुमार, मुख्य सचिव करन अवतार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव तेजवीर सिंह, विशेष प्रमुख सचिव गुरकिरत किरपाल सिंह, गृह सचिव एन.एस.कलसी, सचिव जल स्पलाई और सेनिटेशन जसप्रीत तलवार और सचिव पी.डबल्यू.डी. हुस्न लाल भी शामिल थे।

ये भी पढ़ें - आपके हाथ में पैसा नहीं रूकता, तो इसे जरूर पढ़े