सिडनी में सिर्फ एक बार जीता है भारत, देखें पूरा रिपोर्ट कार्ड

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 02 जनवरी 2019, 3:51 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत ने गजब का खेल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैच की सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने एडिलेड और मेलबोर्न में जीत हासिल की, जबकि उसे पर्थ में हार का सामना करना पड़ा। अब अंतिम टेस्ट गुरुवार (3 जनवरी) से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया ने यहां 106 टेस्ट खेले हैं, जिनमें से उसे 59 में जीत, 28 में हार मिली। 19 ड्रॉ रहे। दूसरी ओर, भारत ने इस मैदान पर 11 टेस्ट खेले हैं। उसने 1 टेस्ट जीता, 5 हारे और 5 ड्रॉ खेले। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया की नजर एक और जीत पर है।

अब हम देखेंगे सिडनी में भारत के पिछले 5 टेस्ट :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1

टेस्ट कब से शुरू : 6 जनवरी 2015
ऑस्ट्रेलिया : 572/7 रन पर घोषित, 251/6 रन पर घोषित
भारत : 475 रन, 252/7 रन
नतीजा : ड्रॉ
मैन ऑफ द मैच : स्टीवन स्मिथ (117 रन, 71 रन)

2

टेस्ट कब से शुरू : 3 जनवरी 2012
भारत : 191 रन, 400 रन
ऑस्ट्रेलिया : 659/4 रन पर घोषित
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया पारी और 68 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : माइकल क्लार्क (नाबाद 329 रन, 22/1 विकेट)

3

टेस्ट कब से शुरू : 2 जनवरी 2008
ऑस्ट्रेलिया : 463 रन, 401/7 रन पर घोषित
भारत : 532 रन, 210 रन
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया 122 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : एंड्रयू साइमंड्स (नाबाद 162 रन, नाबाद 61 रन, 19/0 विकेट, 51/3 विकेट)


ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता

4

टेस्ट कब से शुरू : 2 जनवरी 2004
भारत : 705/7 रन पर घोषित, 211/2 रन पर घोषित
ऑस्ट्रेलिया : 474 रन, 357/6 रन
नतीजा : ड्रॉ
मैन ऑफ द मैच : सचिन तेंदुलकर (नाबाद 241 रन, नाबाद 60 रन, 36/0 विकेट)

5


टेस्ट कब से शुरू : 2 जनवरी 2000
भारत : 150 रन, 261 रन
ऑस्ट्रेलिया : 552/5 रन पर घोषित
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया पारी और 141 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : ग्लेन मैक्ग्रा (48/5 विकेट, 55/5 विकेट)

नोट : भारत को यहां एकमात्र जीत 7 जनवरी 1978 से शुरू हुई टेस्ट में मिली थी। उसने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 2 रन से हराया था।

ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह