बुंदेलखंड : तापमान बढ़ा पर कम नहीं हुई ठिठुरन, गई 5 लोगों की जान

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 02 जनवरी 2019, 12:35 PM (IST)

बांदा। उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर और महोबा जिलों में ठंड लगने की वजह से मंगलवार को पांच लोगों की मौत हो गई। न्यूनतम और अधिकतम तापमान में दो-दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी के बाद भी ठिठुरन कम नहीं हुई। बुंदेलखंड में ठंड का कहर जारी है। ठंड लगने की वजह से मंगलवार को बांदा जिले की नरैनी तहसील में कार्यरत तहसीलकर्मी तोताराम (40) और कुलकुंहारी गांव में किसान इंद्रबली (75) की ठंड लगने से मौत हो गई।

चित्रकूट जिले में रैपुरा थाना क्षेत्र के देउरा गांव में सेवानिवृत लेखपाल माताबदल (62) की ठंड से मौत हो गई। हमीरपुर जिले में मौदहा कस्बे के पास पढ़ोरी गांव में किसान भागीरथ (65) और महोबा जिले में अज्जू सचान के तीन माह के बेटे की भी ठंड लगने से मौत हो गई है। प्रशासन ठंड से हुई इन मौतों की जांच करवा रहा है।

कृषि विश्वविद्यालय बांदा के मौसम विभाग के प्रभारी डॉ. दिनेश शाह ने बुधवार को बताया कि अभी तक ठंडी हवाओं की दिशा उत्तर-पश्चिम थी, मंगलवार को हवा की दिशा बदल कर दक्षिण-उत्तर हो गई है। हवा की गति 5-6 किलोमीटर प्रति घंटा से घटकर 2-3 किलोमीटर हो गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उन्होंने बताया कि मंगलवार को न्यूनतम तापमान और अधिकतम तापमान में दो-दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ न्यूनतम तापमान अब भी सामान्य से 1.5 डिग्री कम हैं। फिलहाल, मौसम में सुधार के आसार कम हैं।

ये भी पढ़ें - क्या आपकी लव लाइफ से खुशी काफूर हो चुकी है...!