दो टेस्ट नहीं खेल पाए अश्विन ने किया अभ्यास, दिए वापसी के संकेत

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 01 जनवरी 2019, 6:10 PM (IST)

सिडनी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार से यहां खेले जाने वाले चौथे और आखिरी टेस्ट मैच से पहले स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने मंगलवार को मैदान पर जमकर अभ्यास किया। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, अश्विन एडिलेड टेस्ट के चौथे दिन शाम को चोटिल हो गए थे इसके बाद पांचवें दिन मैदान पर नहीं उतरे थे। चोट की वजह से वे पर्थ और मेलबोर्न में खेले गए क्रमश: दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं बन पाए थे।

अश्विन यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में फिजियो पैट्रिक फरहार्ट और ट्रेनर शंकर बासु के साथ मैदान पर अभ्यास करते नजर आए। उन्होंने करीब एक घंटे से अधिक समय मैदान पर बिताया। हालांकि अभी भी ऐसा माना जा रहा है कि वे आधिकारिक तौर पर अभी फिट नहीं हैं और उनको लेकर कोई भी फैसला मैच की पूर्वसंध्या पर ही लिया जाएगा।

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने तीसरा टेस्ट मैच जीतने के बाद अश्विन की फिटनेस को लेकर कहा था कि मुझे लगता है कि अश्विन मैच के लिए फिट होने के बेहद करीब हैं। वे ज्यादा से ज्यादा ओवरों की गेंदबाजी कर रहे है और मुझे यकीन है कि ये अगले चार दिन उन्हें और भी ज्यादा मजबूती देंगे।

रणजी ट्रॉफी : पंजाब, विदर्भ, जम्मू एवं कश्मीर की जीत


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मोहाली। पंजाब क्रिकेट टीम ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी में खेले गए मैच में मंगलवार को केरल को 10 विकेट से हरा दिया। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में हुए मैच में पंजाब को जीत के लिए 127 रनों की जरूरत थी, जिसे उसने अपनी दूसरी पारी में हासिल कर लिया। पंजाब ने शुभमन गिल (69) और जीवनज्योत सिंह (48) की नाबाद पारियों के दम पर बिना कोई विकेट गंवाए 131 रन बनाए और 10 विकेट से जीत हासिल की।

इसके अलावा, ग्रुप-सी में गुवाहाटी के बर्सपारा क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए मैच में जम्मू एवं कश्मीर ने असम को चार विकेट से हराया। जम्मू एवं कश्मीर को जीत के लिए असम ने 211 रनों का लक्ष्य दिया था। असम की ओर से मिले इस लक्ष्य को जम्मू एवं कश्मीर ने कप्तान परवेज रसूल (67) और शुभम खजुरिया (67) की ओर से बनाए गए अर्धशतकों के दम पर हासिल कर लिया। टीम ने छह विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाए।

विदर्भ ने ग्रुप-ए में खेले गए रणजी ट्रॉफी के मैच में मुंबई को पारी और 146 रनों से हराया। विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड पर जारी मैच में विदर्भ ने पहली पारी में 511 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद, विदर्भ ने मुंबई की पहली पारी 252 रनों पर समेट दी और उसे फॉलोऑन खेलने का मौका दिया। आदित्य सरवाते (6/48) की शानदार गेंदबाजी से टीम ने मुंबई की दूसरी पारी को 113 रनों पर समेटा और पारी एवं 146 रनों से जीत अपने नाम की।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता