विराट कोहली सहित ये तीन भारतीय बल्लेबाज रहे टॉप-5 में, देखें...

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 01 जनवरी 2019, 4:00 PM (IST)

नई दिल्ली। विराट कोहली इस समय ऑस्ट्रेलिया में अपनी चमक बिखेर रहे हैं। पर्थ टेस्ट में शतक जमाने के बाद उन्होंने मेलबोर्न में भी 82 रन की उपयोगी पारी खेली थी। पिछले कुछ सालों की जैसे वर्ष 2018 में भी कोहली का बल्ला खूब बोला और वे तीनों फॉर्मेट (टी20, वनडे, टेस्ट) में मिलाकर रन बटोरने के मामले में पहले स्थान पर रहे। 30 वर्षीय कोहली ने 27 मैच में 2735 रन बनाए। उनका औसत 68.37 और 72.39 स्ट्राइक रेट रहा। कोहली ने 9 अर्धशतक और 11 शतक लगाए। उनका टॉप स्कोर नाबाद 160 रन रहा।

अब हम देखेंगे वर्ष 2018 में तीनों फॉर्मेट (टी20, वनडे, टेस्ट) में मिलाकर सर्वाधिक रन जुटाने वाले और 5 बल्लेबाजों का प्रदर्शन :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जोए रूट (इंग्लैंड)

मैच : 40
रन : 1938
औसत : 46.14
स्ट्राइक रेट : 65.82
50/100 : 11/5
टॉप स्कोर : 125 रन

शिखर धवन (भारत)


मैच : 43
रन : 1887
औसत : 41.02
स्ट्राइक रेट : 106.85
50/100 : 8/4
टॉप स्कोर : 127 रन


ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता

रोहित शर्मा (भारत)

मैच : 42
रन : 1804
औसत : 48.75
स्ट्राइक रेट : 99.22
50/100 : 7/7
टॉप स्कोर : 162 रन

जॉनी बेयरस्टॉ (इंग्लैंड)

मैच : 37
रन : 1701
औसत : 37.80
स्ट्राइक रेट : 83.13
50/100 : 4/6
टॉप स्कोर : 139 रन

बाबर आजम (पाकिस्तान)


मैच : 38
रन : 1688
औसत : 49.64
स्ट्राइक रेट : 76.62
50/100 : 14/2
टॉप स्कोर : नाबाद 127 रन

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता