राजस्थान:  51 IAS और 41 IPS अधिकारियों समेत 120 अधिकारियों का प्रमोशन

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 01 जनवरी 2019, 10:50 AM (IST)

जयपुर। नये साल पर राजस्थान की गहलोत सरकार ने अधिकारियों को तोहफा दिया है। सरकार ने 51 आईएएस और 41 आईपीएस अधिकारियों समेत 120 अफसरों का प्रमोशन कर दिया है।

इनमें 53 आईएएस, 28 आईएफएस और 39 आईपीएस शामिल हैं। इस सूची की खास बात यह है कि इसमें 2003 बैच के आईएएस नीरज के पवन का सचिव पद के लिए प्रमोशन नहीं किया गया तो वहीं 2006 बैच में आईएएस वी सरवन को और आईएफएस आसू सिंह शेखावत को चयन वेतन शृंखला पद के लिए चयन नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ये आईएएस  प्रमुख सचिव...
-1995 बैच के 5 आईएएस प्रवीण गुप्ता,भास्कर आत्माराम सावंत,राजीव सिंह ठाकुर,अश्विनी भगत,कुंजीलाल मीणा प्रमुख सचिव।
-हायर सुपर टाइम स्केल में हुए पदोन्नत।

यह भी पढ़े : प्यार और शादी के लिए तरस रही है यहां लडकियां!


14 आईएएस चयन वेतन श्रृंखला में प्रमोट
-2006 बैच के 14 आईएएस गौरव गोयल,आरती डोगरा,रोहित गुप्ता,उर्मिला राजोरिया,नन्नूमल पहाड़िया,कैलाश बैरवा,शकुंतला सिंह,विनीता बोहरा,स्नेहलता पंवार,जितेन्द्र कुमार उपाध्याय,सत्यपाल सिंह भूरिया,सुधीर कुमार शर्मा,नरेश कुमार ठकराल,बाबूलाल मीणा चयन वेतन शृंखला में प्रमोट।
2006 बैच मे वी सरवन को छोड़ा। एसीआर संबंधी समस्या के चलते ऐसा हो सकता है।

यह भी पढ़े : खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम


39 आईपीएस हुए प्रमोट...

5आईपीएस अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस वेतन शृंखला में प्रमोट

IPS राजेश कुमार आर्य,अनिल पालीवाल को परफॉर्मा प्रमोशन
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस वेतन शृंखला में प्रमोट
आनंद श्रीवास्तव,अशोक राठौड़,मालिनी अग्रवाल भी प्रमोट
इसी वेतन शृंखला में प्रमोट

3 आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस वेतन शृंखला में प्रमोट
आईपीएस राघवेन्द्र सुहासा को परफॉर्मा प्रमोशन
महानिरीक्षक पुलिस वेतन शृंखला में पदोन्नति
प्रफुल्ल कुमार,एस एन खींची भी पदोन्नत
इसी वेतन शृंखला में पदोन्नत

11 आईपीएस उपमहानिरीक्षक वेतन शृंखला में प्रमोट
आईपीएस अजयपाल लांबा,डॉ.विष्णुकांत,परम ज्योति
किशन सहाय मीणा,ओमप्रकाश दायमा,राजेन्द्र सिंह
जयनारायण,संदीप सिंह,सत्येन्द्र सिंह,अशोक गुप्ता
सवाई सिंह गोदारा उपमहानिरीक्षक वेतन शृंखला में प्रमोट

5 आईपीएस चयन वेतन शृंखला में प्रमोट
आईपीएस अंशुमान भोमिया,राहुल प्रकाश हैदर अली जैदी
हेमंत शर्मा,अनिल टाक चयन वेतन शृंखला में पदोन्नत
डोन के जोस को चयन वेतन शृंखला में परफॉर्मा प्रमोशन

11 IPS कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन शृंखला में प्रमोट
ipsगगनदीप सिंगला,विकास शर्मा,राजीव पचार,
देशमुख परिस अनिल,राठौड़ विनीत कुमार,मनीष अग्रवाल
यादराम फासल,भंवर सिंह नाथावत,योगेश दाधीच
मनोज कुमार,मामन यादव कनि.प्रशा.वेतन शृंखला में प्रमोट

4 आईपीएस वरिष्ठ वेतन शृंखला में प्रमोट
आईपीएस सुधीर चौधरी,मृदुल कछावा,दीपक यादव
कविन्द्र सागर वरिष्ठ वेतन शृंखला में पदोन्नत

यह भी पढ़े : इस लडकी का हर कोई हुआ दीवाना, जानें...


ये आईएफएस हुए प्रमोट...
6 आईएएस कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन शृंखला में पदोन्नत

प्रकाश राजपुरोहित,जितेन्द्र सोनी,इंद्रजीत सिंह
नेहा गिरी,विश्वमोहन शर्मा,महावीर प्रसाद हए पदोन्नत

8 आईएएस वरिष्ठ वेतन शृंखला में पदोन्नत
2015 बैच के 8 आईएएस लोकबंधु,नीलाभ सक्सेना,निशांत जैन,खुशाल यादव,सौरभ स्वामी,पूजा कुमार पार्थ,इंद्रजीत यादव,अंजलि राजोरिया हुए वरिष्ठ वेतन शृंखला में चयनित।

3 आईएफएस अतिरिक्त प्रधान मुख्य वेतन शृंखला में पदोन्नत
गोविंद सागर भारद्वाज,वेंकटेश शर्मा,अजय गुप्ता अति.प्रधान मुख्य वेतन शृंखला में प्रमोट

4 आईएफएस मुख्य वन संरक्षक वेतन शृंखला में प्रमोट
राजकुमार सिंह,राजेश कुमार जैन,महेन्द्र अग्रवाल
मनोज पाराशर मुख्य वन संरक्षक वेतन शृंखला में प्रमोट

वहीं 2005 बैच में 10 आई एफ एस  बने वन संरक्षक यानि सीएफ
ख्याति माथुर, चंदा राम मीणा, अनूप के आर, अमर सिंह गोठवाल रामकरण खैरवा, जय प्रकाश, हनुमान राम दिग्विजय गुप्ता, टीकम चंद वर्मा और वेद प्रकाश गुर्जर सीएफ पद पर प्रमोट

4 आईएफएस चयन वेतन शृंखला में पदोन्नत
आईएफएस शारदा प्रताप सिंह,सेडूराम यादव,राजकुमार जैन
हेतराम चयन वेतन शृंखला में पदोन्नत
इस बैच में आसू सिंह शेखावत को शामिल नहीं किया गया है। एसीआर सबंधी समस्या के चलते प्रमोशन रोकना हो सकता है।

6 आईएफएस कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन शृंखला में प्रमोट
विक्रम केशरी प्रधान,बीजो जॉय,अनीता,कपिल चंद्रावल
सुदीप कौर,सुपोंग शशी कनिष्ठ प्रशा.वेतन शृंखला में प्रमोट
1आईएफएस अपूर्वा कृष्ण श्रीवास्तव वरिष्ठ वेतन शृंखला में प्रमोट

यह भी पढ़े : यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल


सीएस रैंक के लिए ये आईएएस  चयनित
-1989 के 5 आईएएस वी श्रीनिवास,शुभ्रा सिंह,राजेश्वर सिंह,निरंजन आर्य,रोहित कुमार सिंह एसीएस या अपेक्स स्केल के लिए चयन।

ये 15 आईएएस हुए सचिव

-2003 बैच के आईएएस प्रीतम बी यशवंत,कृष्ण कुणाल,भानुप्रकाश येटुरू,सिद्धार्थ महाजन,लक्ष्मीनारायण मीणा,सलविंदर सिंह सोहता,सोमनाथ मिश्रा,बाबूलाल कोठारी,वेद सिंह,अनिल गुप्ता,जगदीश चंद पुरोहिं त,ज्ञानाराम,डॉक्टर वीना प्रधान,राजेश शर्मा,लक्ष्मीनारायण सोनी बने सचिव।
-सुपर टाइम स्केल में हुए पदोन्नत।
सिद्धार्थ महाजन अब विशिष्ट सचिव से सचिव बन गए हैं।
2003 बैच में नीरज के पवन को छोड़ा।
-इसका कारण उनका एसीबी के एक मामले में आरोपित होना हो सकता है।

यह भी पढ़े : यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल