यह सरकार आमजन की सरकार- डॉ.सुभाष गर्ग

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 31 दिसम्बर 2018, 11:44 AM (IST)

भरतपुर। प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि सत्ता संभालते ही प्रदेश सरकार ने आमजन के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिये हैं। यह सरकार आमजन की सरकार है।

डॉ. गर्ग ने रविवार को रनजीत नगर में हुए एक समारोह में कहा कि न्यू मण्डी, नई औद्योगिक इकाइयॉं की स्थापना और पेयजल समस्या के समाधान के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों के 2 लाख रूपये तक के फसली ऋण माफ कर दिये हैं। जिन किसानों ने समय पर लोन चुकाया है, उनको भी लाभ देने के लिए फसली ऋण के लिए अन्तर विभागीय समिति का गठन किया जा रहा है। जिन्हें वृद्धावस्था पेेंशन 500 रुपये मिलती थी, अब 750 रूपये मिलेगी और जिन्हें 750 रुपये पेंशन मिलती थी, अब 1000 रुपये मिलेगी। संविदाकर्मियों की समस्याओं के लिए कमेटी का गठन किया जा रहा है। जबावदेह और पारदर्शी प्रशासन के लिए एक्ट लागू किया जायेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे