दूसरा टेस्ट : न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 423 रन से हरा जीती सीरीज

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 30 दिसम्बर 2018, 12:55 PM (IST)

क्राइस्टचर्च। न्यूजीलैंड ने हेग्ले ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम को 423 रनों से हरा दिया। इस जीत के आधार पर न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर ली। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ था।

मेजबान टीम के लिए यह रनों के आधार पर किसी भी टीम के खिलाफ टेस्ट मैच में सबसे बड़ी जीत है। इसके अलावा, टेस्ट इतिहास में एक टीम के खिलाफ यह आठवीं सबसे बड़ी जीत है। इस सूची में इंग्लैंड पहले स्थान पर है। उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1928 में ब्रिस्बेन में 675 रनों से जीत हासिल की थी।

न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी चार विकेट के नुकसान पर 585 रनों पर घोषित कर दी थी। टीम के लिए टॉम लाथम (176) और हैनरी निकोलस (नाबाद 162) ने सबसे अधिक रन बनाए। इस पारी के आधार पर न्यूजीलैंड की ओर से श्रीलंका को 659 रनों का बड़ा लक्ष्य मिला था लेकिन वह इसे हासिल नहीं कर पाई और उसकी दूसरी पारी 236 रनों पर समाप्त हो गई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

श्रीलंका ने आज रविवार को टेस्ट के अंतिम दिन अपनी दूसरी पारी 231/6 रन से आगे शुरू की। 14 गेंदों के अंदर टीम सिमट गई। कल 22 रन पर रिटायर्ड हर्ट हुए एंजेलो मैथ्यूज बल्लेबाजी के लिए नहीं उतर पाए। इस पारी में कप्तान दिनेश चांडीमल (56) और कुशल मेंडिस (67) की ओर से लगाए गए अर्धशतक जाया गए और टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी।

न्यूजीलैंड के लिए श्रीलंका की दूसरी पारी में नील वेगनर ने सबसे अधिक चार विकेट लिए, वहीं ट्रेंट बोल्ट को तीन और टिम साउदी को दो सफलताएं हासिल हुई। 68 रन की पारी के साथ कुल 5 विकेट लेने वाले साउदी मैन ऑफ द मैच चुने गए।

ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह