गाजीपुर : अपना दल ने पीएम के कार्यक्रम का किया बहिष्कार, राजभर भी...

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 29 दिसम्बर 2018, 12:25 PM (IST)

गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूर्वी उत्तर प्रदेश के वाराणसी का दौरा करेंगे. जिसके बाद वे गाजीपुर में एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वहीं दूसरी ओर यूपी में एनडीए के सहयोगी दलों की बगावत ने एक बार फिर बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में शनिवार को होने वाली पीएम की रैली से पहले पार्टी के सहयोगी दलों ने इसके बहिष्कार का ऐलान किया है।

गाजीपुर के स्थानीय नेता और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने पीएम मोदी की गाजीपुर रैली में शामिल ना होने की बात कही है। वहीं दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री और अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल ने भी प्रदेश सरकार से अपनी नाराजगी के कारण कार्यक्रम का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। बता दें कि हाल ही में अनुप्रिया की पार्टी अपना दल (एस) के अध्यक्ष आशीष पटेल ने बयान दिया था कि प्रदेश सरकार लगातार अपना दल के नेताओं की उपेक्षा कर रही है, ऐसे में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया अब किसी भी सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगी।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अपना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल बीजेपी सरकार पर सम्मान न देने का आरोप लगा चुके हैं। बीते दिनों उन्होंने कहा था कि गठबंधन में सम्मान चाहते हैं। हम चाहते हैं कि हमें सम्मान मिले और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दोबारा सरकार बने। भाजपा को तीन प्रदेशों में मिली पराजय से सीख लेनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि आश्वासन के बाद भी किसी भी आयोग में अपना दल के नेताओं को जगह नहीं दी गई है।

ये भी पढ़ें - यहां कब्र से आती है आवाज, ‘जिंदा हूं बाहर निकालो’