त्रिपुरा : नगर निकाय उपचुनावों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की बड़ी जीत

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 28 दिसम्बर 2018, 8:52 PM (IST)

अगरतला। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विभिन्न नगर निकाय व अगरतला नगर निगम की खाली सीटों पर हुए उपचुनाव में शुक्रवार को बड़ी जीत हासिल की। भाजपा को 67 सीटों में से 66 पर जीत हासिल हुई। इन सीटों के लिए गुरुवार को मतदान हुए थे। मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता पबित्र कर ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा त्रिपुरा में लोकतंत्र की हत्या और पूरी तरह से हास्यास्पद नगर निकाय चुनाव के खिलाफ शनिवार को एक रैली आयोजित की जाएगी।

त्रिपुरा राज्य निर्वाचन आयोग (टीएसईसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भाजपा के उम्मीदवारों ने चुनाव में 67 सीटों में से 66 पर जीत हासिल की और पार्टी पहले ही 91 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचित हो चुकी थी। अधिकारी ने मीडिया से कहा, "पानिसागर नगर पंचायत की एकमात्र सीट विपक्षी माकपा के पक्ष में गई है।"

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे



माकपा के राज्य सचिव गौतम दास ने मीडिया से कहा कि धमकी, हिंसक हमले व रोक की वजह से उनके उम्मीदवार ज्यादातर सीटों पर नामांकन जमा नहीं कर सके, जिससे भाजपा उम्मीदवार बिना लड़ाई के निर्विरोध जीत गए। उन्होंने कहा, "जिन जगहों पर हमारे उम्मीदवारों ने नामांकन जमा किया था, भाजपा व उनके गुंडों ने उन पर, उनके घरों व संपत्तियों पर हमले किए, जबकि पुलिस व राज्य निर्वाचन अयोग मूकदर्शक बने रहे।"
-आईएएनएस

ये भी पढ़ें - यहां कब्र से आती है आवाज, ‘जिंदा हूं बाहर निकालो’