कुंभ मेला 2019 : नीलामी के माध्यम से दुकानों का आवंटन

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 28 दिसम्बर 2018, 4:28 PM (IST)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के प्रयोगराज में कुंभ मेले के लिए दुकानों का आवंटन नीलामी के माध्यम से की जाएगी। पूजा सामग्री, वस्त्र, बर्तन, सर्वोपयोगी वस्तुओं की दुकान, प्रसाधन सामग्री, ताजा उत्पादन, हस्तशिल्प, पदत्राण एवं सजावट के साजो-सामान के विनिर्मातागण, विक्रेतागण एवं व्यवसायीगण को मेला क्षेत्र में दुकानों का सेक्टरवार आवंटन किऐ जाने हेतु दिनांक 28 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक गंगोत्री सभागार, अस्थायी मेला कार्यालय में खुली नीलामी की जाएगी।


इच्छुक व्यक्ति निवास प्रमाण पत्र या आधार की मूल प्रति तथा कार्यालय द्वारा निर्धारित धरोहर की धनराशि एक दिन पूर्व सांय 5 बजे तक जमा करने पर ही अगले दिन बोली लगाने के लिए अधिकृत होंगे। नीलामी न होने पर नीलामी की तिथि उसी क्रम में बढाई जा सकती है। नीलामी की सूचना एवं शर्तों की जानकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे