मोदी की रैली को लेकर हिमाचल सरकार ने झोंकी ताकत

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 26 दिसम्बर 2018, 9:08 PM (IST)

धर्मशाला। पीएम नरेन्दर मोदी की हिमाचल की भाजपा सरकार के एक साल के कार्यकाल के पूरा होने के अवसर पर धर्मशाला में 27 दिसंबर को होने जा रही रैली को कामयाब करने के लिये सरकार ने पूरी ताकत झाोंक दी है। खुद मुख्यमंत्री बीती रात से ही धर्मशाला में अपनी कबीना सहयोगियों व सरकारी अफसरों के साथ डेरा डाले हैं।

सरकार रैली के लिए अपनी तरफ से कोई कोर कसर नहीं रखना चाह रही है। हालांकि गुरूवार को तीन तालाक के मुद्दे पर संसद में भाजपा की ओर से विहप जारी की गई है, जिससे मोदी की रैली में हिमाचल के भाजपा सांसद शायद भाग न ले पायें। संसद में तीन तालाक के मुद्दे पर दो बजे मतदान होना है। लिहाजा अगर हिमाचल के सांसद दिल्ली से ही मोदी के साथ आते हैं, व वापिस जाते हैं तो उसी सूरत में रैली में भाग ले सकते हैं। मोदी भी अब यहां तीन घंटे के बजाये एक घंटा ही रहेंगे।
उधर विपक्षी दल कांग्रेस इस दिन को निक्कमा दिवस के रूप में मना रही है। व शिमला में राज्यपाल को सरकार के खिलाफ चार्जशीट देने जा रही है। रैली के लिये सरकार की ओर से किये जा रहे इंतजामों को लेकर कांग्रेस ने आंखे तरेर ली हैं। व आरोप लगा रही है कि भीड़ जुटाने के लिये सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग का आरोप लगाया है। पूर्व शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा ने आरोप लगाया है कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने 27 दिसम्बर को होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली के लिए सीमेंट कंपनियों से 25 लाख रुपये लिए हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उन्होंने कहा कि रैली में लोगों के शामिल होने के लिए 14 हजार बसों का प्रबंध किया जा रहा है जिससे राज्य के खजाने पर ढाई करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। धर्मशाला में रैली का आयोजन हिमाचल में भाजपा सरकार के एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर किया जा रहा है। शर्मा ने दावा किया, ‘‘भाजपा कहती है कि रैली पर सिर्फ 57 लाख रुपये खर्च किए गए हैं और वह भी पार्टी कोष से लेकिन सरकार ने कार्यक्रम के लिए मुख्य स्टेज बनाने पर ही 70 लाख रुपये खर्च किए हैं।
दरअसल, रैली को कामयाब बनाने के लिये सरकार ने पहले स्कूलों को बंद करने का फरमान जारी किया था,जिसे लोगों के विरोध के चलते वापिस ले लिया गया है। अब स्कूल खुले रहेंगे। पूरे हिमाचल से रैली में वह लोग बुलाये गए हैं, जिन्हें केन्द्र सरकार की योजनाओं से लाभ मिला है। इनकी तालाश के लिये पंचायत सचिव ,आशा वर्कर की डयूटी लगाई गई है। जो सरकार की ओर से दी गई बसों में लोगों को रैली में ले जायेंगे। रास्ते में सभी के लिए पैकड खाना दिया जायेगा। यही नहीं हर एसडीएम को भी भीड़ जुटाने का टारगेट दिया गया है।
मोदी की रैली को लेकर धर्मशाला को आज ही किले में तबदील कर दिया गया है। सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किये गये हैं। कांगड़ा करीब 1400 पुलिस कर्मी सुरक्षा के लिये तैनात किये गये हैं। इसके आलावा एसपीजी की सरुक्षा दस्ता भी यहां तैनात है। सुरक्षा इतनी है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता। पुलिस प्रशासन ने रैली के दिन यातायात के सुचारू संचालन, वैकल्पिक मार्गों के प्रयोग एवं वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की योजना बनाई है। धर्मशाला के पास छोटे-बड़े वाहनों की पार्किग के लिए कुल 32 स्थलों का चयन किया गया है। इनमें बड़े वाहनों की पार्किग के लिए 13 और छोटे वाहनों की पार्किग के लिए 19 स्थल चयनित हैं। वहीं लोग से रैली में किसी प्रकार का ज्वलनशील पदार्थ के अलावा रैली में मोबाइल, पर्स जैसी वस्तुएं लोग नहीं ले जा पायेंगे।

ये भी पढ़ें - प्यार और शादी के लिए तरस रही है यहां लडकियां!

वर्तमान राज्य सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर इस महीने की 27 तारीख को धर्मशाला में आयोजित की जाने वाली ‘जन आभार रैली’ जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुख्यातिथि होंगे, की तैयारियों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि रैली के दिन वाहनों की सुचारू आवाजाही के लिए पर्याप्त एवं उपयुक्त सुरक्षा प्रबन्ध सुनिश्चित किए जाएं ताकि आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा लगाई जाने वावली प्रदर्शनियां न केवल सूचनाप्रद हो, बल्कि इन्हें एक आकर्षक ढंग से प्रदर्शित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह सुश्चित किया जाना चाहिए कि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को रैली स्थल पर आने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि सामरिक व महत्वपूर्ण स्थलों तथा रैली मैदान पर एलसीडी/एलईडी स्क्रीने स्थापित की जानी चाहिए ताकि लोग रैली को अच्छे से देख सकें।
निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली से 9 बजकर 50 मिनट पर रवाना होंगे। 11 बजे पीएम पठानकोट हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। 11 बजकर 5 मिनट पर पठानकोट एयरपोर्ट से चलेंगे। धर्मशाला हेलीपैड यानी साईं खेल मैदान में वह 11 बजकर 40 मिनट पर पहुंचेंगे। इसके बाद धर्मशाला हेलीपैड से 11 बजकर 45 मिनट पर रैली स्थल के लिए रवाना होंगे। 12 बजे ‘जन आभार रैली’ स्थल पर पहुंचेंगे, जिसके बाद सम्मान कार्यक्रम के बाद वह लोगों को संबोधित करेंगे। मोदी करीब एक बजे तक रैली स्थल पर होंगे। फिर नई दिल्ली के लिए लौट जाएंगे।

ये भी पढ़ें - प्यार और शादी के लिए तरस रही है यहां लडकियां!