पाकिस्तान को लगा झटका, सेंचुरियन टेस्ट से बाहर हुए मोहम्मद अब्बास

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 25 दिसम्बर 2018, 6:07 PM (IST)

सेंचुरियन। पाकिस्तान के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास बुधवार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। पाकिस्तान के कप्तान और विकेटकीपर सरफराज अहमद ने संवाददाता सम्मेलन में इस बात की पुष्टि की।

अब्बास के कंधे में चोट है और इसी वजह से वे न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने सरफराज के हवाले से लिखा है कि अब्बास पहले टेस्ट के लिए फिट नहीं हैं। उम्मीद है कि वे दूसरे टेस्ट मैच के लिए फिट हो जाएंगे। शादाब खान भी दूसरे मैच में वापसी करेंगे।

पहले टेस्ट मैच के लिए हालांकि बाएं हाथ के बल्लेबाज फखर जमां फिट हैं। अब्बास के न रहने का मतलब है कि पाकिस्तान के पास मोहम्मद आमिर, हसन अली और शाहीन आफरीदी के रूप में तीन तेज गेंदबाजों के विकल्प हैं। आमिर और आफरीदी बाएं और हसन दाएं हाथ के गेंदबाज हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इनके अलावा उसके पास फहीम अशरफ के रूप में ऑलराउंडर भी है। 28 वर्षीय अब्बास ने अब तक 12 टेस्ट खेले हैं और उनके खाते में 61 विकेट हैं। अब्बास ने अक्टूबर में यूएई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट में ही 17 विकेट लेकर हर किसी को चौंका दिया था। माना जा रहा था कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका के तेज पिच काफी रास आते।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता