जडेजा की फिटनेस को लेकर मुख्य चयनकर्ता प्रसाद ने दिया यह बयान

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 25 दिसम्बर 2018, 1:25 PM (IST)

नई दिल्ली। भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है। उसने पर्थ में खेला गया दूसरा टेस्ट 146 रन के बड़े अंतर से गंवा दिया। इसके बाद भारतीय टीम को चयन मामले पर कठघरे में खड़ा किया जा रहा था। भारत ने वहां रविचंद्रन अश्विन के चोटिल होने से रवींद्र जडेजा के बजाय उमेश यादव को अंतिम एकादश में शामिल किया। टीम इंडिया के पास एक भी विशेषज्ञ स्पिनर नहीं था।

रविवार को मुख्य कोच रवि शास्त्री ने साफ किया कि जडेजा को फिट नहीं होने की वजह से नहीं चुना गया। वे जब रणजी ट्रॉफी में खेल रहे थे तो भी उनके कंधे में जकडऩ थी। हालांकि अब मुख्य चयनकर्ता और पूर्व विकेटकीपर एमएसके प्रसाद ने जडेजा की फिटनेस को लेकर कुछ और ही बयान दिया है। प्रसाद ने कहा कि जब हमने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जडेजा का चयन किया था तो वे पूरी तरह से फिट थे।

चयन के लिए होने वाली बैठक से पहले चयन समिति को सभी खिलाडिय़ों की फिटनेस रिपोर्ट दी जाती है। इस रिपोर्ट के हिसाब से जडेजा पूरी तरह से फिट थे। इसलिए हमने उन्हें चुन लिया। इसके बाद जडेजा ने रेलवे के खिलाफ रणजी ट्रॉफी का मैच खेला और 60 से ज्यादा ओवर डाले। इसलिए यह कहना सही नहीं है कि चयन के समय वे अनफिट थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

प्रसाद से जब पूछा गया कि क्या उन्हें पता था कि दौरे के दौरान जडेजा इंजेक्शन ले रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि हां, यह एक प्रक्रिया है। जब भी स्वास्थ्य को लेकर कोई दिक्कत होती है तो दौरे पर हमारे पास एक टीम होती है। फीजियो पूरा ध्यान रखता है और उन्होंने बयान में ऐसा बताया भी है। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय में रविचंद्रन अश्विन, रोहित शर्मा, जडेजा, पृथ्वी शॉ, रिद्धिमान साहा, भुवनेश्वर कुमार सहित कई भारतीय खिलाड़ी फिटनेस के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता