बॉक्सिंग डे टेस्ट : ओपनर्स मुरली विजय व लोकेश राहुल की छुट्टी, इनकी वापसी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 25 दिसम्बर 2018, 11:41 AM (IST)

मेलबोर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से शुरू होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए भारत ने एक दिन पहले ही यानी मंगलवार को अंतिम एकादश की घोषणा कर दी। इसमें दोनों नियमित ओपनर मुरली विजय और लोकेश राहुल नजर नहीं आएंगे।

इन दोनों ने पिछले चार टेस्ट में सिर्फ 97 रन की साझेदारी की है। ऐसे में माना जा रहा है कि मयंक अग्रवाल और हनुमा विहारी ओपनिंग करेंगे। यह मयंक के करिअर का पहला टेस्ट होगा, जबकि हनुमा अब तक छठे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे थे। स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अभी भी चोट से पूरी तरह नहीं उबरे हैं।

इस बार उनकी जगह रवींद्र जडेजा को उतारा जाएगा, जिनकी फिटनेस पर भी सवाल उठ रहे थे। पर्थ में अश्विन के स्थान पर उमेश यादव को खिलाया गया था। भारत के लिए राहत की खबर ये है कि रोहित शर्मा फिट हो गए हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

रोहित की वापसी हुई है। वे पर्थ में नहीं खेल पाए थे। वे छठे नंबर पर उतरेंगे। हालांकि भारत ने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को नहीं चुना। हार्दिक ने रणजी ट्रॉफी खेलकर अपनी फिटनेस साबित की थी। फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबर है। भारत ने एडिलेड में खेला गया पहला टेस्ट 31 रन से जीता था। पर्थ में हुए दूसरे टेस्ट में मेजबान कंगारू टीम ने 146 रन से बाजी मारी।

भारत : मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता