आज मिलेगा देश का सबसे बड़ा पुल

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 25 दिसम्बर 2018, 08:55 AM (IST)

गुवाहाटी । पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को सबसे लंबा रेलवे-रोड पुल जनता को समर्पित करेंगे। असम के डिब्रूगढ़ में प्रधानमंत्री मंगलवार को 4.94 किलोमीटर की लंबाई वाले बोगीबील ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। इस पुल की सहायता से असम और अरुणाचल प्रदेश की दूरी कम हो जाएगी, यह पुल असम के डिब्रूगढ़ में ब्रह्मपुत्र नदी के दक्षिण तट को धेमाजी जिले से जोड़ेगा। इससे ही सटा अरुणाचल का सिलापत्थर भी है। इस पुल को चीन के लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

इस पुल के निर्माण से भारतीय इंजीनियरिंग का लोहा दुनिया ने माना है। क्योंकि यह पुल डबलडेकर ब्रिज हजिस पर ट्रेन और बसें एक साथ दौड़ सकेगी। इस पुल को बनाने में करीब 4857 करोड़ रुपए का खर्च हुआ है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे



इस पुल के निर्माण से चीन को चुनौती रूप में माना जा रहा है। यह पुल अरुणाचल प्रदेश से सटे बॉर्डर से सेना की जरूरतों के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें - यहां कब्र से आती है आवाज, ‘जिंदा हूं बाहर निकालो’



आपको बताते जाए कि पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने 1997 में इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। इसके बाद 2002 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा इस ब्रिज पर काम प्रारंभ हुआ था। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की ही जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पुल को देश को समर्पित करेंगे।

ये भी पढ़ें - क्या आपकी लव लाइफ से खुशी काफूर हो चुकी है...!