अब आतंकी जाकिर मूसा के राजस्थान में छिपे होने की खबर, अलर्ट जारी

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 24 दिसम्बर 2018, 9:25 PM (IST)

श्रीगंगानगर। राजस्थान राज्य के श्रीगंगानगर में सुरक्षा एजेंसियों के लिए बेचैन करने वाली खबर सामने आई है। अंसार गजवत-उल-हिंद के चीफ खूंखार आतंकी जाकिर मूसा की राजस्थान में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना के बाद सीमावर्ती जिले में पुलिस एकबार फिर अलर्ट कर दिया है। अलर्ट के बाद सीमावर्ती इलाकों में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है।

श्रीगंगानगर में चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस का हथियारबन्द दस्ता जिले में आने जाने वाले वाहन के अवाला हर गतिविधि पर पैनी निगाहें बनाए हुए है। पुलिस सूत्रों के अनुसार खूंखार आतंकी मूसा की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी के साथ ही पंजाब के बाद पूरे राजस्थान में अलर्ट जारी किया गया है।

खुफिया एजेंसियों से रिपोर्ट के बाद जिला पुलिस प्रशासन ने एहतियात बरतनी शुरू कर दी है। तमाम थानों पर तैनात स्टाफ को सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश दिए गए हैं। विशेष तौर पर पंजाब से लगती सीमा पर चौकसी में इजाफा किया गया है। इस संबंध में बीकानेर रेंज के आईजी डॉ. बीएल मीणा ने मीडिया को बताया कि गत दिनों खूफिया एजेंसियो से प्राप्त सूचना के बाद यह अलर्ट जारी किया है।

पहले बठिंडा में सिख वेश में छिपे होने की तस्वीरें की थी जारी...

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पहले बठिंडा में सिख वेश में छिपे होने की तस्वीरें की थी जारी...
बता दे, कुछ दिनों पहले पंजाब के बठिंडा के बाद इंटेलिजेंस ब्यूरो, सीआईडी और आर्मी इंटेलिजेंस को कश्मीर में ऑपरेट करने वाला आतंकी जाकिर मूसा के छिपे होने को लेकर अलर्ट जारी किया था। इससे पहले पंजाब के फिरोजपुर और बठिंडा के पास सिख वेश में आतंकी जाकिर मूसा के छिपे होने की तस्वीरें जारी की गई थी।

चेक पोस्ट पर तैनात हथियार बन्द जाब्ता...

ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम

चेक पोस्ट पर तैनात हथियार बन्द जाब्ता...
जाकिर मूसा के बारे में संदिग्ध अलर्ट जारी होने के बाद पुलिस ने विशेष चौकसी बरत रही है। जिले के पंजाब राजस्थान सीमा पर बने चेक पोस्ट पर पुलिस का हथियार बन्द दस्ता तैनात है। वहीं, जिले के साधुवाली चेक पोस्ट पर पुलिस दस्ते की अगुवाई कर रही एएसआई ललिता ने बताया कि पंजाब से आने वाले प्रत्येक वाहन की जांच की जा रही है।

वहीं, वाहन चालकों से पूछताछ की जा रही है। जानकारी पुख्ता होने के बाद ही राजस्थान में वाहनों की एंट्री होने दिया जा रहा है। सादुलशहर में भी पतली चेक पोस्ट पर इसी तरह से पुलिस बल तैनात किया गया है।

धर्मशालाओं होटलो की रखी जा रही निगरानी...

ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम

धर्मशालाओं होटलो की रखी जा रही निगरानी...
इस अलर्ट के बाद जिले भर के होटलो धर्मशालाओ पर निगरानी रखी जा रही है। यहां रुकने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जानकारी पुलिस के द्वारा ली जा रही है।

जानिए कौन है जाकिर मुसा...

ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम

जानिए कौन है जाकिर मुसा...
जाकिर मूसा का असली नाम जाकिर रशीद भट है। बताया जा रहा है कि, जाकिर मूसा पहले आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़ा था। बाद में उसे कश्मीर में सक्रिए नए आतंकी गुट अंसार गजवात-उल हिंद की कमान सौंपी गई।

जानकारी के मुताबिक, जाकिर मूसा को आतंकवादी बुरहान वानी की मौत के बाद कश्मीर घाटी में हिजबुल का कमांडर बनाया गया था।

ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम