कौन बनेगा मंत्री - सस्पेंस बरकरार, अभी तक कोई फैसला नहीं

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 22 दिसम्बर 2018, 6:54 PM (IST)

जयपुर। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मंत्रिमंडल पर सस्पेंस बरकरार है। दिल्ली में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे की कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बैठक हुई, लेकिन मंत्रियों के नामों पर कोई सहमति नहीं बन सकी है।
बताया जा रहा है कि अगर नामों पर एकराय बन जाती है तो सोमवार तक मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिला सकते है। विधानसभा अध्यक्ष बनाने के लिए भी राहुल गांधी के स्तर पर ही कोई फैसला हो सकता है। बैठक में यह भी स्पष्ट हो जाएगा कि सीएम व डिप्टी सीएम के बीच किस तरह से अधिकारों का बंटवारा होगा या नहीं होगा।


अगर संभावित मंत्रिमंडल की बात करें , पूर्व और अनुभवी चेहरों में डॉ.सीपी जोशी, शांति धारीवाल, डॉ. जितेंद्र सिंह, राजेंद्र पारीक, मास्टर भंवरलाल मेघवाल, परसादीलाल मीणा, परसराम मोरदिया, रामलाल जाट, महेंद्रजीत मालवीय, भरत सिंह, रमेश मीणा, दीपेंद्र सिंह शेखावत, अशोक बैरवा, प्रमोद जैन भाया, रघु शर्मा, राजेंद्र विधूड़ी, प्रमोद जैन भाया, डॉ बीडी कल्ला का नाम शामिल हो सकता है। साथ ही हरीश मीणा, गोविंद सिंह डोटासरा, प्रतापसिंह खाचरियावास, लालचंद कटारिया, अमीन कागजी, रफीक खान के नाम शामिल हो सकते है। वहीं अगर नए चेहरों की बात करें,तो राज्यमंत्री और संसदीय सचिवों में उन्हें जगह मिल सकती है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे