नसीरुद्दीन शाह के बयान का हो रहा विवाद, अजमेर में कार्यक्रम रद्द

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 22 दिसम्बर 2018, 10:17 AM (IST)

अजमेर। बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के भीड़ हिंसा पर विवादित बयान पर दक्षिणपंथियों के विरोध के बाद अजमेर साहित्य महोत्सव के आयोजकों ने एक कार्यक्रम को रद्द कर दिया है जिसे अभिनेता संबोधित करने वाले थे। अभिनेता को यहां तीन दिन तक चलने वाले महोत्सव के पांचवे सत्र में एक कार्यक्रम को संबोधित करना था। कार्यक्रम के पहले अनेक दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम स्थल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

एक प्रदर्शनकारी ने नसीरुद्दीन शाह के पोस्टर पर स्याही भी फेंक दी। महोत्सव के संयोजक रास बिहारी गौर ने कहा, ‘शाह को कार्यक्रम का उद्घाटन करना था लेकिन उनके बयान के बाद कुछ स्थानीय लोगों के विरोध के चलते वह आ नहीं सके।’ शाह शुरुआती सत्र में अपनी पुस्तक का विमोचन भी करने वाले थे। लेकिन विरोध के चलते इसे रद्द कर दिया गया।

कार्यक्रम शुक्रवार को शुरू हुआ और रविवार को समाप्त होगा। इससे पहले दिन में शाह सेंट एनसेल्म्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल पहुंचे जहां उनसे पत्रकारों ने उनके बयान के बाद हो रही आलोचनाओं के बारे में प्रश्न किया। इस पर शाह ने कहा कि जो मैंने पहले कहा वह एक चिंतित भारतीय के तौर पर कहा था। मैं यह पहले भी कह चुका हूं। इस बार मैंने ऐसा क्या कहा कि मुझे गद्दार कहा जा रहा है। यह बेहद अजीब है।

यूपी नवनिर्माण सेना ने भेजा पाकिस्तान का टिकट...

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यूपी नवनिर्माण सेना ने भेजा पाकिस्तान का टिकट...
वहीं दूसरी और नसीरुद्दीन शाह को उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के प्रमुख अमित जानी ने पाकिस्तान का टिकट भेजा है और कहा है कि अगर उन्हें इस देश में इतना ही डर लगता है तो वो पाकिस्तान जाकर रह सकते हैं। ये टिकेट 14 अगस्त, 2019 की डेट के लिए बुक किया गया है। इस टिकट की कीमत 14, 187 रूपए है।

अमित जानी ने बयान देते हुए कहा है कि नसीरुद्दीन शाह को अगर डर लगता है तो वो हनुमान चालीसा भी पढ़ सकते हैं क्योंकि अब तो हनुमान जी को भी मुसलमान बताया जा रहा है। ऐसे में नसीरुद्दीन इस्लाम से खारिज नहीं होंगे। इतना ही नहीं, अमित ने कहा कि इस देश में जिस किसी को डर लगता है वो पाकिस्तान जा सकते हैं और इसकी सुविधा उनकी संस्था मुहैया कराएगी।

नसीरुद्दीन शाह का ये था बयान...

ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम

नसीरुद्दीन शाह का ये था बयान...
गौरतलब है कि अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में भीड़ द्वारा की गई हिंसा का परोक्ष हवाला देते हुए कहा था कि एक गाय की मौत को एक पुलिस अधिकारी की हत्या से ज्यादा तवज्जो दी जा रही है। उनके इस बयान के लिए लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

अभिनेता का कहना है कि जहर पहले ही फैल चुका है और अब इसे रोक पाना मुश्किल होगा। उन्होंने कहा, ‘इस जिन्न को वापस बोतल में बंद करना मुश्किल होगा। जो कानून को अपने हाथों में ले रहे हैं, उन्हें खुली छूट दे दे गई है।

कई क्षेत्रों में हम यह देख रहे हैं कि एक गाय की मौत एक पुलिस अधिकारी की हत्या से ज्यादा अहम है।’ लोग दिग्गज अभिनेता के इस बयान से खफा नजर आए और उन्होंने नसीर को इसके लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम