एक टीचर ने 14 हजार लोगों से किया ऐसा काम, एक छात्र की मदद से बनाई...

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 21 दिसम्बर 2018, 1:51 PM (IST)

हैदराबाद। एक सरकारी स्कूल के टीचर ने एक दो नहीं बल्कि 14 हजार लोगों से ठगी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इतने लोगों से ठगी करके स्कूल अध्यापक ने 158 करोड़ रुपए कमा लिए।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक,  आरोपी का नाम मेतुकु रविंदर है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

दिलचस्प बात ये है कि आरोपी जिस पोंजी स्कीम की कंपनी का सीईओ था वे कंपनी भी उसके ही एक स्टूडेंट ने बनाई  थी। रविंदर ने जिन लोगों को शिकार बनाया उनमें से अधिकतर उसके गांव व आसपास के इलाकों के ही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आरोपी पोंजी स्कीम के माध्यम से लोगों से पैसे जमा करवाता था और फिर इन पैसों से जमीन खरीद लेता था।  कंपनी अच्छी चली तो आरोपी ने स्कूल से छुट्टी ले ली। 

लोगों को निवेश की गई  राशि का 6 प्रतिशत देने का वादा करने वाली इस स्कीम के एजेंटों को अधिक कस्टमर लाने पर विदेश का टूर ऑफर किया गया था। 

रविंदर सिद्दी पेट जिले के एक अपर प्राइमरी स्कूल में तेलुगु भाषा का टीचर था और जून महीने से लंबी छुट्टी पर था। आरोपी के इस जाल का खुलासा तब हुआ जब एक स्टूडेंट पुलिस के पास पहुंचा और फिर मामले की परतें खुलती चली गईं। 

ये भी पढ़ें - यहां सास पिलाती है दूल्हे को शराब, तभी होती है शादी