इंफोसिस ने निलंजन रॉय को सीएफओ नियुक्त किया

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 20 दिसम्बर 2018, 9:34 PM (IST)

बेंगलुरू। वैश्विक सॉफ्टवेयर दिग्गज इंफोसिस ने गुरुवार को दूरसंचार कंपनी एयरटेल के पूर्व कार्यकारी निलंजन रॉय को नया मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त करने की घोषणा की, जो अगले साल 1 मार्च से प्रभावी होगा। आईटी दिग्गज ने यहां एक बयान में कहा, "निदेशक मंडल ने निलंजन रॉय को कंपनी का सीएफओ नियुक्त किया है, जो 2 मार्च 2019 से प्रभावी होगा।"

अंतरिम सीएफओ जयेश संघराजका 1 मार्च को 52 वर्षीय रॉय के पद संभालने के बाद वापस अपने पुराने पद उप सीएफओ को संभालेंगे। कंपनी के उपाध्यक्ष संघराजका को 15 नवंबर को अंतरित सीएफओ नियुक्त किया गया था, जबकि पूर्व सीएफो एम. डी. रंगनाथ ने इस्तीफा दे दिया था।

कंपनी के मुख्य कार्यकारी सलिल पारेख ने बयान में कहा, "रॉय का समृद्ध वैश्विक अनुभव है। हम संघराज का अंतरिम जिम्मेदारी संभालने के लिए धन्यवाद करते हैं।" रॉय ने एयरटेल में 13 सालों तक वैश्विक सीएफओ की जिम्मेदारी संभाली थी और उससे पहले उन्होंने एफएमसीजी दिग्गज यूनीलीवर के वैश्विक परिचालन में 15 सालों तक जिम्मेदारी संभाली थी। कंपनी ने हालांकि रॉय के वेतन-भत्तों संबंधी जानकारी का खुलासा नहीं किया है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे