ICC रैंकिंग : पर्थ में शतक की बदौलत कोहली पहले स्थान पर कायम, रहाणे...

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 20 दिसम्बर 2018, 1:29 PM (IST)

नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने हाल ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए टेस्ट में करिअर का 25वां वा सैकड़ा उड़ाया। इस पारी के दम पर वे आईसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले स्थान पर बने हुए हैं। उनके 934 अंक हैं। 30 वर्षीय कोहली ने 146 रन बनाए थे और यह उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7वां शतक था।

कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट में भारत की ओर से सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली। एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट में भी कोहली ने एक उपलब्धि हासिल की थी।

कोहली तब ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में सबसे कम पारियों में 1000 रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज बने। कोहली फिलहाल वनडे में भी नं.1 बल्लेबाज हैं, जबकि टी20 में पाकिस्तान के बाबर आजम शीर्ष स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान टेस्ट रैंकिंग में 900 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पर्थ में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने 72 रन की पारी खेली थी और वे एक स्थान के साथ 12वें स्थान पर आ गए हैं। कप्तान टिम पेन 55वें से 46वें स्थान पर आ गए। अजिंक्य रहाणे को 3 और विकेटकीपर ऋषभ पंत को 11 स्थान का फायदा हुआ। रहाणे 15वें और पंत 48वें स्थान पर हैं। गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह 5 स्थान चढक़र 28वें और मोहम्मद शमी दो स्थान के फायदे के साथ 21वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता