पीएम मोदी तीन घंटे रूकेंगे धर्मशाला

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 दिसम्बर 2018, 8:46 PM (IST)

धर्मशाला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 दिसंबर को धर्मशाला में तीन घंटे रुकेंगे। खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर ने मंगलवार को धर्मशाला में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री 27 दिसंबर को दोपहर 12 बजे रैली स्थल पर पहुंचेंगे और तीन बजे तक कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री प्रदेश सरकार के एक साल के सफल कार्यकाल के उपलक्ष्य में आयोजित रैली में भाग लेने धर्मशाला आ रहे हैं। इस मौके वे पुलिस मैदान धर्मशाला में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। किशन कपूर ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री के दौरे को ऐतिहासिक बनाने के लिये तैयारियों में जुटी है। प्रधानमंत्री रैली में राज्य सरकार और केंद्र की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा संवाद करेंगे।

प्रधानमंत्री देखेंगे सरकार की उपलब्धियों की फिल्म
किशन कपूर ने कहा कि प्रधानमंत्री समारोह में प्रदेश सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों पर बनाई गई लघु फिल्म भी देखेंगे। सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा बनाई गई इस लघु फिल्म में वर्तमान सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में सरकार की नई योजनाओं से लोगों के जीवन में आए सकारात्मक परिवर्तन को दर्शाया गया है। इस मौके प्रधानमंत्री एक वर्ष की उपलब्धियों पर प्रकाशित पुस्तक और कॉफी टेबल बुक का विमोचन करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सभा स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई विकास योजनाओं की प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगे।

समारोह में दिखेगी लोक संस्कृति की झलक
खाद्य आपूर्ति मंत्री ने कहा कि समारोह में प्रदेश की लोक संस्कृति की झलक भी दिखाई जाएगी। इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जिलों के सांस्कृतिक दल रंगारंग प्रस्तुति देंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर स्वयं समारोह की तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं और इस सिलसिले में 22 दिसंबर को फिर सभी के साथ बैठक कर व्यवस्था जांचेंगे। लोगों में रैली को लेकर भारी उत्साह, विदेशों में बसे हिमाचली भी आने को उत्सुक किशन कपूर ने कहा कि प्रधानमंत्री की रैली को लेकर सभी लोगों में भारी उत्साह है। विदेशों में बसे हिमाचली लोग भी रैली में भाग लेने के लिए धर्मशाला आने को उत्सुक हैं। उन्होंने एक वाक्या सांझा करते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर रैली में भाग लेने के लिए उनके द्वारा किए गए आग्रह के जवाब में ओमान में बसे हिमाचली लोगों ने रैली में आने की इच्छा जताई है। यह इस बात को दर्शाता है कि प्रधानमंत्री के प्रति लोगों में कितना प्रेम है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

हर जिले से आएंगे लाभार्थी
किशन कपूर ने कहा कि रैली में राज्य के हर जिले से बड़ी संख्या में केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के लाभार्थी भाग लेंगे। उनके यातायात, ठहरने एवं भोजन की विशेष व्यवस्था की जाएगी। सभी बसों में लाभार्थियों के साथ दो-दो सरकारी अधिकारी भी रहेंगे। जो धर्मशाला में वाहन की पार्किंग एवं सभा स्थल पर लाभार्थियों को पहुंचाने की व्यवस्था देखेंगे। बसों में पार्टी संगठन की ओर से लाभार्थियों के साथ बस प्रमुख भी रहेंगे। वे बस में तैनात सरकारी अधिकारी से सम्पर्क में रहेंगे। संबंधित विभाग के जिला अधिकारी प्रभारी के तौर पर अन्य जिलों से आने वाले अपने विभाग से जुड़े लाभार्थियों के साथ संपर्क करेंगे। रैली में हर जिले के लाभार्थियों की आसान पहचान के लिये विशेष कलर स्कीम लागू की जाएगी। हर जिला अलग रंग से पहचाना जाएगा।लाभार्थियों को रंगीन बैज दिए जाएंगे।उनकी बस पर भी उसी रंग के झन्डे लगे रहेंगे ताकि अपनी बस पहचानने में लोगों को सुविधा रहे।धर्मशाला शहर के साथ साथ जिला के प्रवेश द्वारों और मार्गों पर बड़ी संख्या में सभा स्थल को दर्शाने वाले दिशा सूचक बोर्ड लगाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि जिला के प्रवेश द्वारों और सभा स्थल पर कंट्रोल रूम स्थापित किये जाएंगे। पार्किंग स्थलों से सभा स्थल के लिये बस सेवा उपलब्ध रहेगी। रैली स्थल पर लोगों की स्वास्थ्य सुविधा के दृष्टिगत चार बूथ लगाए जाएंगे।पेयजल, सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं। ट्रैफिक प्रबंधन, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था चाक चौबंद रखने के लिहाज से पुलिस प्रशासन की तैयारियों एवं कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वाहनों की पार्किंग के लिये जगहें चिन्हित की जा रही हैं।सभी अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व का पूरी गंभीरता से निर्वहन करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग लेकर और समन्वय से इस रैली को ऐतिहासिक बनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अजब- गजबः बंद आंखों से केवल सूंघकर देख लेते हैं ये बच्चे