मैन ऑफ द मैच लियोन की नजर में ये दो विकेट रहे महत्वपूर्ण

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 दिसम्बर 2018, 5:25 PM (IST)

पर्थ। भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में आठ विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन ने माना कि दूसरी पारी में कप्तान विराट कोहली का विकेट लेना विशेष रहा। चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए लियोन को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। लियोन ने मैच के बाद कहा कि टीम की जीत में योगदान देना बेहद शानदार रहा।

पर्थ और पूरे ऑस्ट्रेलिया में हमें जो समर्थन मिलता है, वो बेहतरीन है। यह कहना सही होगा कि हमें विकेट की जरूरत थी और पुछल्ले बल्लेबजों को जल्दी आउट करना अच्छा रहा। लियोन ने कहा कि वे दो विकेट (विराट और अजिंक्य रहाणे) हमारे लिए महत्वपूर्ण रहे। विराट विश्व के नंबर एक खिलाड़ी हैं और उनके विरुद्ध खेलना एवं उनका विकेट लेना विशेष रहा।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जीत में भूमिका निभाना अद्भुत है, जो पिछले कुछ समय से नहीं मिल रही थी। हमारा जीत का अकाल खत्म हो गया। यहां मेरी भूमिका बदल गई। एडिलेड में मैं आक्रामक था तो पर्थ में रक्षात्मक। फुटमाक्र्स होने से भी फायदा मिला। मैं अपने भाई को धन्यवाद देना चाहूंगा। मैं ज्यादा अच्छा बल्लेबाज नहीं हूं इसलिए मैंने कोशिश जरूर की। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबोर्न में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता