यामी ने कहा, वन्यजीव शिकार गंभीर मुद्दा, सुपर स्निफर कैंपेन...

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 दिसम्बर 2018, 4:43 PM (IST)

ग्वालियर। अभिनेत्री यामी गौतम को ट्रैफिक इंडिया के साथ वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड इंडिया (डब्लूडब्लूएफ) द्वारा शुरू किए गए सुपर स्निफर कैंपेन का गुडविल लीडर नियुक्त किया गया है।

अभियान के हिस्से के रूप में विशेष रूप से प्रशिक्षित कुत्तों का एक समूह वन्यजीव शिकारियों और तस्करों के खिलाफ ठोस सबूत जुटाने में मदद कर वन्यजीव अपराधों से मुकाबला करेगा। ये कुत्ते अपने नियंत्रकों व वन विभाग के साथ रहेंगे।

‘विक्की डोनर’ की अभिनेत्री ने रविवार को यहां कुत्तों के लिए बीएसएफ के राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र पर वन्यजीव स्निफर डॉग स्कावड के सातवें बैच के स्नातक समारोह में भी शिरकत की।

यामी ने एक बयान में कहा, ‘‘वन्यजीव शिकार एक गंभीर मुद्दा है। एक अधिक संगठित तरीके और रणनीति की जरूरत है। सुपर स्निफर कैंपेन कार्यक्रम बिल्कुल ऐसा है, जो इन अद्भुत कुत्तों को प्रशिक्षण देता है। ये कुत्ते ऐसी गतिविधियों का पर्दाफाश करने के लिए प्रशिक्षित होते हैं, जिन्हें इसका प्रशिक्षण दिया जाता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जानवरों, जानवरों की खाल और शरीर के अंगों का अवैध व्यापार वास्तव में चिंताजनक है और इस समस्या को हल किए जाने की जरूरत है।’’
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ये भी पढ़ें - ये एक्ट्रेस है दुनिया की सबसे परफेक्ट फिगर वाली महिला!

ये भी पढ़ें - बी टाउन में इन स्टार ने किया डेब्यू, कोई हिट तो कोई हुआ फ्लॉप