उनादकत ने कहा, मुझे पता था कि IPL के लिए मेरी आलोचना होगी...

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 दिसम्बर 2018, 2:48 PM (IST)

नई दिल्ली। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकत को 11 महीने पहले हुई इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 11.5 करोड़ रुपए में खरीदा था। 27 वर्षीय उनादकत अपनी कीमत के साथ न्याय नहीं कर पाए और उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया।

अब उन्होंने आईपीएल-12 के लिए होने वाली नीलामी में अपना बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपए रखा है। उनादकत ने राजस्थान के लिए इस साल 15 मैच में 11 विकेट लिए, जबकि 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के लिए खेलते हुए उनके 12 मैच में 24 विकेट रहे थे। उनादकत ने कहा कि आईपीएल सीजन के बाद मेरा दिमाग सिर्फ पिच और विकेट लेने पर रहा।

प्राइस टैग को लेकर होने वाली बातों से आपका दिमाग प्रभावित होता है, लेकिन अब मैं काफी खेल चुका हूं और मेरा खेल नहीं बदलेगा। मुझे पता था कि मेरी आईपीएल के लिए आलोचना होगी, लेकिन मैं फिलहाल घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन से खुश हूं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सबसे बड़ी बात ये है कि खराब सीजन के बाद उस माइंड फ्रेम से बाहर आना जरूरी होता है। उल्लेखनीय है कि आईपीएल के बाद उनादकत ने लिमिटेड ओवर के मैचों में 20 और बड़े फॉर्मेट में 16 विकेट लिए हैं। उनादकत ने कहा कि खिलाड़ी को एक टूर्नामेंट के आधार पर नहीं आंकना चाहिए। उनादकत रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र टीम के सदस्य हैं। सौराष्ट्र ने सोमवार को महाराष्ट्र के खिलाफ सीधी (आउटराइट) जीत हासिल की।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता