पृथ्वी शॉ टेस्ट सीरीज से बाहर, यह बल्लेबाज लेगा जगह, हार्दिक पांड्या...

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 दिसम्बर 2018, 7:00 PM (IST)

नई दिल्ली। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। वे अभी तक पैर में चोट की समस्या से पूरी तरह से नहीं उबरे हैं। उन्हें यह चोट इसी महीने की शुरुआत में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच में फील्डिंग करते हुए आई थी।

पहले माना जा रहा था कि वे 26 दिसंबर से शुरू होने वाले तीसरे बॉक्सिंग टेस्ट तक फिट हो जाएंगे, लेकिन टीम प्रबंधन ने अब उन्हें घर भेजने का फैसला किया है। दाएं हाथ के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल उनकी जगह लेंगे। 27 वर्षीय मयंक ने अभी तक एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। हालांकि उनका घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन था।

इस बीच ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने मुंबई के खिलाफ रणजी मैच में अपनी फिटनेस साबित कर दी है और वे भी जल्द ही भारतीय टीम से जुड़ जाएंगे। बड़ौदा टीम के कप्तान केदार देवधर ने मैच के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात बताई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

हालांकि अभी यह साफ नहीं हुआ है कि हार्दिक को पृथ्वी के विकल्प के रूप में या फिर अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल किया जाएगा। हार्दिक के सितंबर में एशिया कप के दौरान पीठ में चोट आई थी। हार्दिक ने रणजी मैच की पहली पारी में पांच और दूसरी में दो विकेट लिए। साथ ही 137 गेंदों पर 73 रन की पारी खेली।

उल्लेखनीय है कि शॉ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में सैकड़ा उड़ाया था। वे उस सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज रहे थे। भारत फिलहाल पर्थ में दूसरा टेस्ट खेल रहा है। रविचंद्रन अश्विन और रोहित शर्मा चोटिल होने से इस टेस्ट में अपनी सेवाएं नहीं दे पा रहे हैं।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता