खेलो इंडिया यूथ गेम्स मेें हरियाणा की टीमें लेगी हिस्सा

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 दिसम्बर 2018, 6:47 PM (IST)

चंडीगढ़ । हरियाणा के परिवहन मंत्री एवं एमेच्योर कबड्डी हरियाणा एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि 9 से 20 जनवरी,2019 तक महाराष्ट्र के पूना में होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हरियाणा की तरफ से लडक़ों और लड़कियों (अंडर - 19) की टीमें भी भाग लेंगी। इन दोनों वर्गो की टीमों के चयन के लिए कबड्डी ट्रायल 20 दिसंबर,2018 को प्रात: 9 बजे पानीपत जिले के बुड़शाम गाँव में कबड्डी इंडोर हॉल में मैट पर लिया जाएगा।

मंत्री पंवार ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को ट्रायल देने के लिए पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड ,पासपोर्ट, मैट्रिक मार्कशीट और जन्म प्रमाण-पत्र में से किन्हीं दो की मूल प्रति व एक-एक छायाप्रति अपने साथ लानी होगी। इसके अलावा ट्रायल देने वाले सभी खिलाडिय़ों को अपने साथ हरियाणा डोमिसाइल व वोटर कार्ड में से कोई एक पहचान पत्र व उसकी छायाप्रति तथा पासपोर्ट आकार के तीन फोटो भी लाने होंगे।

उन्होंने बताया कि खिलाड़ी की आयु पहली जनवरी, 1998 या इसके बाद की होनी चाहिए। खिलाडिय़ों का वज़न लडक़ों के वर्ग में 75 किलोग्राम व लड़कियों के वर्ग में 70 किलोग्राम होना चाहिए। उन्होंने बताया कि खिलाडिय़ों को चाहिए कि वे सभी जरूरी दस्तावेज़ अपने साथ लायें और निर्धारित समय पर ट्रायल के लिए पहुचें ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे