उत्तर मैट्रिक छात्रवृति आॅनलाईन आवेदन 31 जनवरी तक

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 दिसम्बर 2018, 6:02 PM (IST)

जयपुर। प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा वर्ष 2018-19 में राजस्थान के मूल निवासियों के लिए अनुसूचित जाति, अनु. जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग आदि वर्गो के राजकीय एवं निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एवं राष्ट्रीय स्तर की राजकीय शिक्षण संस्थाओं के कक्षा 11 एवं 12 के विद्यार्थियों से उत्तर मैट्रिक छात्रवृति के आॅनलाईन आवेदन 31 जनवरी, 2019 तक मांगे गए है।
सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के आयुक्त कृष्ण कुणाल ने बताया कि राजस्थान के मूल निवासियों के लिए अनुसूचित जाति, अनु. जनजाति, विशेष समूह योजना (पूर्व में विशेष पिछडा वर्ग), अन्य पिछडा वर्ग, आर्थिक पिछडा वर्ग, विमुक्त, घुमन्तु एवं अद्र्वघुमन्तु, मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनाओं में राज्य की राजकीय एवं निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एवं राज्य के बाहर की राजकीय एवं राष्ट्रीय स्तर की राजकीय मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रमों में प्रवेशित व अध्ययनरत शिक्षण संस्थाओं की कक्षा 11 एवं 12 के केवल राजकीय शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा 01 दिसम्बर, 2018 से विभाग की वेबसाईट पर आॅनलाईन आवेदन किए जा रहे हैं, जिसकी अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2019 है।
उन्होंने बताया कि उत्तर मैट्रिक छात्रवृति हेतु विद्यार्थियों द्वारा पंजीकरण कर पेपरलेस आॅनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2019 है तथा षिक्षण संस्थान को विद्यार्थियों द्वारा आॅनलाईन प्राप्त आवेदन पत्रों को स्वीकृतकर्ता अधिकारियों को अग्रेषित करने की अंतिम तिथि 05 फरवरी, 2019 है। नवीन छात्रवृति पोर्टल 2018-19 पर उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनाओं में पेपरलेस आॅनलाईन आवेदन करने के लिए शिक्षण संस्थाओं एवं विद्यार्थियों के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश विभागीय वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे