समलैंगिक पुरुष ने सरोगेसी से जन्मे बच्चे को गोद लेने की लड़ाई जीती

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 दिसम्बर 2018, 4:21 PM (IST)

सिंगापुर। सिंगापुर में सोमवार को एक समलैंगिक पुरुष ने ऐतिहासिक अदालती मामला जीत लिया, जिससे उसे बच्चा गोद लेने की इजाजत मिल गई है और वह सरोगेसी के जरिए पिता बना था। बीबीसी के मुताबिक, 46 वर्षीय व्यक्ति और 13 साल से उसके साथी ने अमेरिका में यह प्रक्रिया पूरी की, जिस पर करीब दो लाख डॉलर का खर्चा आया था, क्योंकि सरोगेसी सिंगापुर में अवैध है। सिंगापुर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सुंद्रेश मेनन ने अपने फैसले में कहा कि अपीलकर्ता और उसका साथी जो करने जा रहे हैं, हमारे निर्णय को उसके समर्थन के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में अधिक चिंता थी कि यह आदेश समलिंगी परिवारों के खिलाफ लोक नीति का उल्लंघन तो नहीं करेगा। व्यक्ति ने कानूनी रूप से बच्चे को गोद लेने का प्रयास किया था, लेकिन उसकी याचिका पिछले साल खारिज कर दी गई थी, जिसके बाद उसके पास कोई कानूनी पैतृक अधिकार नहीं रह गया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सरोगेसी समझौते के अंतर्गत सभी अधिकार रखने वाली मां भी विदेशी है, जिसके कारण चार साल का बच्चा सिंगापुर की नागरिकता के लिए खुद ब खुद योग्य होने में सक्षम नहीं हो पाया। एग डोनर की भी पहचान नहीं हो पाई है। जब गोद लेने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, तो व्यक्ति के पास अकेले पैतृक अधिकार होंगे।
-आईएएनएस

ये भी पढ़ें - क्या आपकी लव लाइफ से खुशी काफूर हो चुकी है...!