कश्मीर में शीतलहर का प्रकोप जारी, तापमान हिमांक बिंदू से कई डिग्री नीचे

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 दिसम्बर 2018, 11:58 AM (IST)

श्रीनगर। कश्मीर और लद्दाख क्षेत्र में सोमवार को शीतलहर का प्रकोप जारी है और यहां रात का तापमान हिमांक बिंदू से कई डिग्री नीचे बना रहा। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में अगले चार से पांच दिनों तक शुष्क मौसम के साथ रात में आसमान साफ रहेगा, जिसके चलते इस अवधि में मौसम की मौजूदा स्थिति यूं ही बनी रहेगी।

श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.8 डिग्री नीचे जबकि पहलगाम और गुलमर्ग में शून्य से 8.3 डिग्री नीचे रहा। लेह में तापमान शून्य से 16.1 डिग्री नीचे जबकि कारगिल में शून्य से 11.4 डिग्री नीचे रहा।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जम्मू में 4.4 डिग्री सेल्सियस, कटरा में 6.4 डिग्री, बटोटे में 1.5 डिग्री, बनिहाल में 3.5 डिग्री, भदरवाह में शून्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - आपके हाथ में पैसा नहीं रूकता, तो इसे जरूर पढ़े