राजस्थान : शपथ ग्रहण समारोह का 300 स्क्रीन पर होगा सीधा प्रसारण

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 दिसम्बर 2018, 08:57 AM (IST)

जयपुर। राजस्थान में आज कांग्रेस के नए मुख्यमंत्री शपथ लेंगे। जयपुर में अल्बर्ट हॉल के सामने सुबह साढ़े 10 बजे आयोजित समारोह में अशोक गहलोत मुख्यमंत्री और सचिन पायलट उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। आयोजित समारोह में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ करीब 15 विपक्षी दलों के नेता भी आमंत्रित किए गए है।

समारोह का 300 स्क्रीन पर होगा सीधा प्रसारण-
प्रदेश में बनने वाली कांग्रेस की नई गहलोत सरकार का राजतिलक (शपथ ग्रहण) समारोह प्रदेशभर में दिखाया जाएगा। इसके लिए कांगेस की ओर से प्रदेशभर में विभिन्न इलाकों में 300 स्क्रीन लगाई गई है। हर जिले में स्क्रीन पर शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा। इन स्क्रीन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आमजन को शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा। सोमवार को अल्बर्ट हॉल पर आयोजित होने वाले इस समारोह में निवर्तमान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी शिरकत करेंगी।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

45 अफसरों की प्रोटोकॉल ड्यूटी, 10 हजार कुर्सियां लगाई गई-
शपथ ग्रहण समारोह के लिए अल्बर्ट हॉल के सामने दस हजार से अधिक कुर्सियां लगवाई है। वीपीआईपी व वीआईपी के लिए अलग 500 कुर्सियों की व्यवस्था की गई है। प्रोटोकॉल के लिए अनुसार बैठने के इंतजाम रहेंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान 20 से 25 हजार लोग आ सकते है। एयरपोर्ट से नेताओं को लाने-ले जाने के लिए 45 अफसरों की प्रोटोकॉल ड्यूटी लगाई है।

ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम