कप्तान विराट कोहली इन्हें पछाड़ आए दूसरे स्थान पर, ये हैं टॉप-6

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 16 दिसम्बर 2018, 4:43 PM (IST)

नई दिल्ली। विराट कोहली ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया। कोहली ने पर्थ में कंगारू गेंदबाजों को धो डाला। वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शतक जमाने में सफल रहे। कोहली ने 257 गेंदों पर 13 चौकों व एक छक्के की मदद से 123 रन बनाए। यह कोहली का बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 34वां शतक है। वे इस मामले में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। उनके कप्तान के रूप में टेस्ट में 18 और वनडे में 16 शतक हैं। वैसे 30 वर्षीय कोहली ओवरऑल 62 शतक (24 टेस्ट, 38 वनडे) लगा चुके हैं।

अब हम देखेंगे बतौर कप्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में मिलाकर सर्वाधिक शतक जमाने वाले 5 और बल्लेबाजों का प्रदर्शन :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया/आईसीसी)

मैच : 324
रन : 15440
औसत : 45.54
शतक : 41
टॉप स्कोर : 209 रन

ग्रीम स्मिथ (दक्षिण अफ्रीका, अफ्रीका, आईसीसी)

मैच : 286
रन : 14878
औसत : 43.12
शतक : 33
टॉप स्कोर : 277 रन

स्टीवन स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)

मैच : 93
रन : 5885
औसत : 57.13
शतक : 20
टॉप स्कोर : 239 रन


ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह

माइकल क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया)

मैच : 139
रन : 7060
औसत : 47.38
शतक : 19
टॉप स्कोर : नाबाद 329 रन

ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)

मैच : 172
रन : 8410
औसत : 45.45
शतक : 19
टॉप स्कोर : नाबाद 400 रन

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता