21 दिसम्बर से शुरू होगा जयपुर ज्वेलरी शो 2018, क्या रहेगा खास, यहां पढ़ें और सुनें

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 16 दिसम्बर 2018, 4:33 PM (IST)

जयपुर । देश का नंबर वन बी2बी एवं बी2सी शो - ‘जयपुर ज्वेलरी शो (जेजेएस.2018)‘ का आयोजन ‘रिफ्लेक्शन ऑफ रॉयल्टी एंड क्रिएटिविटी’ थीम के साथ जयपुर के सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में 21 से 24 दिसंबर 2018 को होने जा रहा है। बी2सी व बी2बी श्रेणी में देश का नंबर वन शो - जेजेएस दिसंबर शो के रूप में दुनिया भर में अपनी खास पहचान बना चुका है, जिसमें शीर्ष जवाहरात कारोबारी अपनी नयी डिजायन और बेहतरीन कारीगरी को प्रदर्शित करते हैं और देश-विदेश के सालाना कलैण्डर में जेजेएस को स्थान दिया जाता है।
शो अध्यक्ष विमल चन्द सुराणा ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि जयपुर के जवाहरात व्यापारियों को जेजेएस से अंतरराष्ट्रीय जवाहरात उद्योग को एक मंच मिला है। जेजेएस एवं ब्रान्ड जयपुर के चलते हीरा-जवाहरात उद्योग में पूरी दुनिया में प्रतिष्ठित संस्थान वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ डायमंड ब्रोरसेज , डॉयमंड ट्रेडिंग कम्पनी शो से जुड़ चुकी हैं। जबकि विश्व में ज्वेलरी, जेमस्टोन को बढ़ावा देने वाली संस्था सीबजो भी जेजेएस से जुड़ी हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेजेएस सचिव राजीव जैन ने बताया कि इस वर्ष शो में 825 से अधिक बूथ होंगे, और इनमें से 196 स्टॉल पर जेम स्टोन्स की होंगी जबकि 505 बूथ पर ज्वैलरी प्रदर्शित की जायेंगी।

जेजेएस के मीडिया समन्वयक अजय काला के मुताबिक शो के लिए 30 हजार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो चुके है। उन्होंने बताया कि शो की लोकप्रियता का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि इस वर्ष बूथ लगाने वाले अधिकांश एग्जीबीटर्स पिछले अनेक सालों से जेजेएस से जुड़े हुए है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे