‘मंटो’ के बारे में इस बात को लेकर निराश हैं अभिनेत्री नंदिता दास

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 16 दिसम्बर 2018, 4:06 PM (IST)

मुंबई। भारतीय अभिनेत्री एवं फिल्मकार नंदिता दास का कहना है कि वह निराश हैं कि उनकी फिल्म ‘मंटो’ पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी।

नंदिता ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘निराश हूं कि ‘मंटो’ पाकिस्तान के सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो रही है। मैं उत्साहित थी कि क्योंकि मंटो दोनों देशों के थे। ’’

‘मंटो’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी लेखक सआदत हासन मंटो की भूमिका में दिखाई दिए थे।

नंदिता ने एक लेख का लिंक भी साझा किया - जिसे उन्होंने एक समाचार वेबसाइट के लिए लिखा था। इस लेख में उन्होंने लिखा, ‘‘मुझे अभी खबर मिली है कि ‘मंटो’ को पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने पास नहीं किया। इसका कारण यह दिया गया कि फिल्म की कहानी विभाजन के विरोध में थी और इसमें आपत्तिजनक दृश्य थे, जो पाकिस्तानी समाज के नियमों के विपरीत है।’’

भारत में यह फिल्म इस साल सितंबर में रिलीज हुई।

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ये भी पढ़ें - बॉलीवुड के रहस्य जो आज भी हैं एक पहेली!

ये भी पढ़ें - बॉलीवुड के रहस्य जो आज भी हैं एक पहेली!